विकास यात्रा में भिड़े पूर्व मंत्री और सरपंच

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 फरवरी 23, विकास यात्रा के दौरान जगह जगह हो रहे विरोध की एक बानगी जिला मुख्यालय से लगे कूड़ा ग्राम पंचायत में फिर देखने को मिली। जहां सरपंच और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री भाजपा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री में भरे मंच पर कहा-सुनी हो गई। हुआ कुछ यूं कि विकास यात्रा के दौरान जब यात्रा कूड़ा पहुंची तो शासन की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अपनी बात कहते हुए कूढा सरपंच वैभव परस्ते ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों के लिए निर्धारित राशि पर सवाल खड़े करते हुए उसे अपर्याप्त बताया जिस पर मौजूद ग्रामीणों ने खुलकर समर्थन किया और तालियां बजाकर सरपंच वैभव परस्ते के साथ सहमति जताई। ये बात कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री जी को ख़राब लगी और वो सीधे विरोध करते हुए सरपंच के पास चलें गये और माइक छीनने की कोशिश करने लगे इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया भी मंच पर उपस्थित थे और वे भी सरपंच को रोकने का प्रयास करते रहे। इस गहमागहमी में जनता भी शामिल हो गईं और संबल योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लाख लाख रुपए लिए जाने के आरोप तक लगा डाले, जिसको लेकर शोर मचने लगे और ग्रामीण पूरे मामले का देखते रहे।

उल्लेखनीय है कुडा पंचायत के सरपंच वैभव परस्ते कांग्रेस के युवा नेता हैं और छात्र इकाई एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष भी है और अपनी मुखरता के लिए जाने जाते हैं। सरपंच निर्वाचित होने के बाद अपने काम से बहुत तेजी से अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं। संभवतः कार्यक्रम में जबरदस्त समर्थन देखकर पूर्व मंत्री जी अपना संयम खो बैठे और अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई। बहरहाल किसी तरह माहौल को संभाल कर कार्यक्रम पूरा किया गया।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने सरपंच पर कांग्रेसी होने और फालतू बात करने की बात कही वहीं संबल योजना में हुए भ्रष्टाचार पर वे कुछ नहीं बोले। शासन द्वारा चलाया जा रहा विकास यात्रा का कार्यक्रम अपनी राजनीति चमकाने का माध्यम बनकर रह गया है जहां ग्रामीणों की समस्याओं की कोई सुनवाई करते नज़र नहीं आ रहा है। चल रहे कार्यक्रम में जनता सिर्फ मुक दर्शक बनकर इस कार्यक्रम में शामिल होने मजबूर है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000