रब ने बना दी जोड़ी: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 300 जोड़ों का विवाह संपन्न
नागरिकों और व्यापारियों ने किया बारात का स्वागत, हुई पुष्प वर्षा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 फरवरी 23, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में 300 नवयुगलों का विवाह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड डिंडौरी, मेंहदवानी, शहपुरा, अमरपुर, समनापुर, बजाग एवं करंजिया के 300 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार गायत्री मंदिर से दूल्हों की सामूहिक बारात बैंडबाजा और अतिशबाजी के साथ जबलपुर बस स्टैंड, भारत माता चौक, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए विवाह स्थल पुलिस परेड मैदान पहुंची।
बारात का मार्ग में स्वल्पाहार और पुष्प वर्षा से स्वागत सूर्यकांत गुप्ता, संदीप तिवारी, राजेन्द्र बर्मन ने किया।इसके उपरांत जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस मैदान पर बारात का भव्य स्वागत किया गया और धार्मिक विधि-विधान के साथ वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।
जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सम़क्ष वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते,उपाध्यक्ष डॉ अंजू जितेंद्र ब्यौबहार, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा रुदेश परस्ते, ज्योतिप्रकाश धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र राजपूत, जिला भाजपा अध्यक्ष अवधराज बिलैया, आशीष वैश्य, पवन शर्मा, स्कन्द चौकसे, राजेन्द्र कुशराम, सुधीर तिवारी, जय सिंह मरावी, कलेक्टर विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर-वधुओं को नव वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मंगलमय जीवन की कामना की करते हुये उपहार सामग्री में स्टील के 51 बर्तन का सेट 20 गेज आईएसआई मार्क, स्टील की थाली 5, स्टील का गिलास 5, स्टील का लोटा 2,जग 1, स्टील की चम्मच 5, परात 1, स्टील की कटोरी 5, तवा 1, प्लेट 5, चाय के कप 6, बर्तन का ढला 1, गंजी 1, पानी की टंकी 1, चाकू 2, संसी 1, किसनी 1, कढाई 1, चिमटा 1, पट और बेलन 1, बडी करछुली 1, छोटी करछुली 1, गुंडी 1, झारा 1, प्रेशर कुकर 1, रजाई, गद्दे, चादर, विवाह के वस्त्र, पायल (चांदी) 70 ग्राम, बिछिया (चांदी) 10 ग्राम, माथे का टीका (चांदी) 10 ग्राम, मंगलसूत्र (चांदी) 50 ग्राम, 6 फाईवर की कुर्सियां, पलंग 1, कलर टीव्ही 32 इंच, टेबल फैन 1, सिलाई मशीन 1 नग प्रदान किये।
प्रशासन द्वारा आयोजन की बड़े स्तर पर सुनियोजित तैयारी की गई थी वहीं बड़े आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान सभी शासकीय विभागों का अमला मौजूद रहा।