प्रसाद के साथ बच्चे ने निगला सिक्का : डॉ. तभाने ने उपचार कर गले से निकाला सिक्का
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मार्च 2023, नवरात्रि पर्व का अष्टमी दिन घर में नवरात्रि कार्यक्रम और प्रसाद वितरण के दौरान 11 वर्षीय आशीष कुमार वनवासी को किसी ने एक रुपए का सिक्का दिया जिसे बच्चा प्रसाद के साथ में निगल गया। जिसके बाद उसे सांस लेने में परेशानी और सिक्के के गले में फंसे होने से तकलीफ होने लगी, तब लोगों ने बच्चे को पानी पिलाया। पानी पिलाने के बाद बच्चे को उल्टी हो हुई किन्तु उसे सांस लेने में समस्या होने लगी। पानी पिलाने के कारण सिक्का थोडा और अन्दर चला गया। परिजनों ने देर न करते हुए बच्चे को तत्काल सरकारी अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल से बच्चे को जबलपुर रेफर करने की सलाह दी गई। किन्तु परिजनों को किसी व्यक्ति ने डॉ. विशाल तमाने (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) के पास जाने की सलाह दी।
परिजनों द्वारा तुरंत डॉ. विशाल तमाने के पास बच्चे को लाया गया। डाँ. (मेजर) विशाल तयाने ने अपने चिकित्सकीय अनुभव और मेहनत से बच्चे के गले से सिक्के को निकाल दिया और तब परिजनों ने राहत की साँस ली। डाक्टर तभाने को धन्यवाद देते हुए बच्चे को जीवन दान देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम आशीष कुमार बनवासी उम्र 11 वर्ष माँ का नाम सुनीता बाई, पिता जगतो लाल निवासी मड़ियारास, डिण्डौरी है।