बस हादसे में दो की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस

Listen to this article

SDOP आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में बसों के कागजातों की जांच शुरू

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 4 अप्रैल 2023, कोतवाली अंतर्गत धनुआसागर ग्राम में शनिवार को बगैर परमिट के ही सड़क पर यात्री परिचालन कर रही आकाश ट्रैवल्स की बस से कुचलकर दो लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस विभाग ने SDOP आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में बसों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। सोमवार को SDOP आकांक्षा उपाध्याय और कोतवाली पुलिस द्वारा कालेज तिराहा के पास, आठ बसों की जांच कर उनके परमिट, फिटनेस, बीमा संबधी कागजातों की जांच की।

इसके पूर्व शिकायत हुई थी कि जिले में बिना परमिट के बसे दौड़ रहीं है, जो सड़क दुर्घटनाएं का कारण भी साबित हुई हैं। इस बीच जिला परिवहन अधिकारी पर नियम विरुद्ध बस संचालन के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने और उन्हें संरक्षण देने के आरोप भी लगे हैं। ऐसा ही मामला एक अप्रैल शनिवार को जिला मुख्यालय के नजदीक समनापुर मार्ग में ग्राम धनुवासागर में घटित हुआ था। जहाँ आकाश ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP 49 P 0293 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया था। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस में फंसकर बाइक पचास मीटर तक छिसटती रही। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डिंडौरी से समनापुर मार्ग में चकाजाम भी कर  दिया था। मौके से बस चालक फरार हो गया। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस को अब तक बस चालक का नाम तक नहीं मिल पाया है। इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी CK सिरामे द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक को नोटिस जारी कर वाहन चालक और जप्त बस के दस्तावेजों की जानकारी तलब की जा रही है। मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात बस चालक के विरूद्ध गैरइरादतन हत्या के साथ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है कि छांटा निवासी मृतक रिश्तेदारी में धनुवासागर आए हुए थे। छांटा वापस लौटते समय धनुवासागर स्कूल के पास तेज रफतार आ रही बस ने गलत साइड से वाहन चलाते हुए मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में शिवकरण पिता रामदयाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी मड़ियारास, ज्ञानवती पति कमल सरैया उम्र 36 साल ग्राम छांटा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल कविता पिता कमल उम्र 16 वर्ष का इलाज जारी है। विदित होवे की जिले के समनापुर, अमरपुर सहित बजाग, करंजिया, मेहंदवानी, शहपुरा और डिंडौरी जनपद के ग्रामीण के अंचलों में बिना परमिट और बिना फिटनेस की जर्जर बसें चलने की चर्चा है।इसको संज्ञान में लेते हुये SP संजीव सिन्हा ने जिले में सभी बसों की जांच के निर्देश जारी किये हैं।कार्रवाई की कमान SDOP आकांक्षा उपाध्याय को सौंपी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000