ASI ने महिला मरीज के लिए किया रक्तदान, Commnity Policing का पेश किया उदाहरण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 7 अप्रैल 23, पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक अवधारणा तैयार करने की कवायद के तहत जिला पुलिस बल लगातार प्रयास करता रहता है। इसी कड़ी में इलाजरत जरूरतमंद मरीजों की सहायता पुलिसकर्मी करते हुये समय समय पर रक्तदान भी करते हैं।
इसी क्रम में गुरूवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला को B पाजिटिव रक्त की जरूरत थी। जिसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लगने पर जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अशोक मानकर ने चिकित्साकों और मरीज के परिजनों से संपर्क किया और ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर सामाजिक सहयोग में भागीदार बने। बताया गया कि श्री मानकर अब तक नौ से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।
गौरतलब है कि जिले में यूनिफॉर्म फ़ोर्स के द्वारा सामाजिक हित मे अनेक कार्य किये जाते हैं।कानून व्यवस्था के साथ पुलिस जनता से संवाद स्थापित करके सकारात्मक संदेश भी दे रही है।