
बाबली में बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत
एक सप्ताह में चार लोगों की मौत
बिना फिटनेस, परमिट के ओवरलोड दौड़ते वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 33, गुरुवार, जिले में फिर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम बावली में घटी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरवर टोला खारीडीह निवासी शिव कुमार उम्र 22 वर्ष, दवारिन बाई उम्र 36 वर्ष व शिवकुमार की मां जयमत बाई उम्र 42 वर्ष बाइक से करंजिया आ रहे थे। ब्लू स्टार बस चौरादादर से सवारी लेकर डिंडौरी जा रही थी। सुबह लगभग 10 बजे के आसपास लापरवाही से बस चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं सड़क के किनारे कुछ दूर जा गिरी। बाइक चालक शिवकुमार बस के टायर की चपेट में आने से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दवारिन बाई की भी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है मामले की जांच जारी है।
बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया जिसे करंजिया पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। गौरतलब है कि जिले में एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है जिसमें बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है।
पुलिस की बैठक के बाद भी कोई असर नहीं
1 अप्रैल को कोतवाली अंतर्गत समनापुर मार्ग पर ग्राम धनुवासागर में हुई दुघर्टना के बाद पुलिस विभाग के आला अफसर इसको लेकर चिंतित है। विगत दिवस एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने कॉलेज तिराहे पर बसो के दस्तावेजों की जांच की। 5 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में ऑटो एवं बसों के संचालक/चालक/परिचालकों एवं बस ऑटो संघ के पदाधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनु.अधि.(पु.) डिंडोरी श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय द्वारा ली गई।उपस्थित बस ऑपरेटरों, ऑटो चालकों को बैठक में दिए गए निर्देशों एवं निर्णयों को पालन किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी यातायात डिंडोरी निरीक्षक गिरीवर उइके द्वारा सभी बस संचालकों तथा ऑटो चालकों को निर्देशित किया कि कोई भी बस एवं ऑटो चालक अपने वाहनों को ओवरलोड न चलाएं। जितनी सवारियों की क्षमता है, उतनी ही सवारी बैठाएं, वाहन के सभी दस्तावेज जैसे बीमा, फिटनेस, परमिट, पीयूसी. चालक का ड्राइविंग लायसेस, चालक की वर्दी का होना अनिवार्य है। एसडीओ (पी) डिंडोरी ने निर्देश दिए कि कोई भी बस एवं ऑटो चालक शराब पीकर अपने वाहन को ना चलाएं, ओवर लोड, बिना दस्तावेज वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइस के साथ साथ, वैधानिक कार्यवाही के सख्त निर्देश यातायात प्रभारी को दिये गये।
गौरतलब है पुलिस अधिकारियों के प्रयास के बाद भी ग्रामीण अंचलों में व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं है। स्थानीय पुलिस दुघर्टनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। आज हुई घटना के बाद वाहन चालक फरार गाड़ी लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बस का संचालन बिना परमिट के किया जा रहा था करंजिया थाना प्रभारी देर रात तक बस के परमिट और फिटनेस की जानकारी नहीं दे पाए। बिना परमिट चलने वाली यह यात्री बस गोपालपुर चौकी में हाल्ट करती है, करंजिया, गाड़ासरई, डिंडोरी थाना क्षेत्रों से गुजरती है और बिना परमिट के लगातार इसका संचालन हो रहा है तब पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होते है जो नियमित मुख्यमार्ग पर वाहन चेकिंग के नाम पर खड़ी दिखती है तब भी बिना परमिट और फिटनेस के यात्री वाहन खुलेआम संचालित हो रहे है। जिला मुख्यालय के आसपास ही ओवरलोड आटो और टैक्सी बिना वैध परमिट के देखी जा सकती है जिस पर पुलिस और परिवहन विभाग मौन है। लोग इस खामोशी की वजह “एंट्री सिस्टम” बताते है। जिसकी आला अधिकारियों को समीक्षा करना चाहिए और जानलेवा यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जाना चाहिए। परिवहन विभाग का निगरानी दस्ता और परिवहन विभाग सिर्फ दलालों से घिरा होने की चर्चा है कभी सड़क पर कोई कार्यवाही दिखाई नहीं देती जिससे जिले कि सड़क पर मौत का तांडव हो रहा है।