
बसनिया केंद्र में भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व ज़िलाध्यक्ष रहे उपस्थित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 23, मंडल डिंडोरी के अंतर्गत शक्ति केंद्र नारायणडीह के बूथ बसनिया में पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने उपस्थितजनों से कहा कि भाजपा का उदय आज से 44वर्ष पूर्व हुआ है। इन 44वर्षों में पार्टी के अंदर केंद्र, प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ में कार्य करने वाले ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। पार्टी के सिद्धांत, विचारधारा व पंचनिष्ठा के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजनायें बनाकर गरीब व सभी वर्गों का कल्याण कर रहे हैं। भाजपा शासन में किसानों को साल में 10 हजार रुपए की सम्मान निधि और बहिनों के लिए हर माह 1 हजार की राशि उनके जीवन में खुशहाली लाएगी। भाजपा सरकार समृद्ध देश व प्रदेश की कल्पना के साथ ईमानदारी से जनता के अनुरूप काम कर रही है।
भाजपा के ज़िला महामंत्री जयसिंह मरावी व जिलामंत्री अनुराग गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस मौक़े पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िला सहसंयोजक धर्मेंद्र जैतवार, सोनू नंदेहा, बूथ अध्यक्ष चैनसिंह मरावी, रामलाल, मतियाबाई, कौशल कुमार, सुंदर धुर्वे, बिगारी नंदा, गोपाल पट्टा, प्रेम पट्टा, बंशलाल, लक्ष्मण सिंह, कुशलवती, प्रेमवती, रविता बाई, नेनसिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।