गरिमा ग्रुप के एजेंटों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताई अपनी समस्या

Listen to this article

भाजपा नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने अनावश्यक परेशान न किए जाने का किया अनुरोध

पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से पीड़ित एजेंटों को मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

जनपथ टुडे, डिन्डौरी, 12 अप्रैल 2023, जिले के गरिमा गुरूप आफ कम्पनी के प्रताड़ित एजेन्ट पहुचे भोपाल सीएम के पास। कुछ दिनो पहले सभी एजेन्टो ने भाजपा के राष्ट्रीय मत्रीं ओमप्रकाश धुर्वे को कम्पनी के बारे ज्ञापन देते हुए जानकारी दी थी। ऊसी समय धुर्वे जी ने कहा था की मै मुख्यमंत्री जी से बात करता हूँ। इस विषय पर जो भी सहयोग होगा वह कराऐंगे। सीएम से बात करने के बाद डिन्डौरी जिले के एजेन्ट भोपाल जाकर 2007 से लेकरके आज तक का पूरा घटनाक्रम मुख्यमंत्री जी को एजेन्टो द्वारा बताया गया। 2014 मे कम्पनी बन्द हो गई तब सभी एजेंट परेशान है। शहडोल, डिन्डौरी, मण्डला मे एजेंटों पर पुलिस द्वारा मामला भी बनाया गया है। जब की एजेंज निर्दोश है। एजेन्ट ने निवेशकों से पैसा लेकर संस्था मे जमा किया, और संस्था से पालसी लेकर निवेशकों की दे दी, जो प्रमाण है कि निवेशक का पैसा कम्पनी के पास जमा हो गया है। ऐसी स्थिति में अब की स्थिति में मामला निवेशक और कम्पनी के बीच का है, हम बेरोजगार जो कम्पनी में काम करके अपना घर परिवार चलाते थे उनकी इस गड़बड़ी ने कोई भूमिका ही नहीं है। सभी निवेशकों का पैसा कम्पनियों मे जमा है 2014 के बाद से गवर्मेंट ने कम्पनियों की प्रापर्टी सीज कर ली है और सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। किन्तु अभी तक मैच्योरिटी नहीं हो पा रही है।

सभी एजेन्टो ने मुख्यमंत्री से एक ही निवेदन किया कि जो कम्पनियों की प्रापर्टी सीज है उसे बेच करके निवेशकों का पैसा वापस कराया जाए और जितने भी एजेन्टो के ऊपर मामला बना है। उन्हें वापस कराया जाए । आगे भी किसी एजेन्ट को परेशान न किया जाए, पुलिस मामला दर्ज करे कम्पनियों के खिलाफ, एजेंटों को प्रताड़ित नहीं किया जावे। सभी पीडित एजेन्टो के पक्ष में बात रखते हुए राष्ट्रीय मत्रीं ओमप्रकाश धुर्वे ने भी मुख्यमंत्री को बताया कि ये युवा बेरोजगार थे कम्पनी का रजिस्ट्रेशन आदि देखकर पड़ताल कर अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए काम कर रहे थे। एजेंट्स ने किसी के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की हैं तो इन के ऊपर मामला भी नहीं बनाया जाना चाहिए। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कम्पनी के मालिक, मेनैजमैन्ट ने की है। उन पर मामला बना कर कम्पनी के प्रापर्टी क़ो लीलाम या बेच करके सभी कस्टमरो का पैसा वापस करवाया जाना चाहिए और न्यायपूर्ण कार्यवाही की जानी चाहिए। ओमप्रकाश धुर्वे के साथ भारती जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया एवं पंकज तेकाम जी ने भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि ये सभी पुलिस और प्रताड़ना से परेशान है इनका सहयोग किया जाए और कस्टमरो का पैसा भी वापस दिलाया जाऐ। मुख्यमंत्री का कहना था कि इस मामले को संज्ञान में लेकर सभी एजेन्टो को सहयोग किया जाऐगा और कस्टमरो के पैसा वापसी के लिए भी उचित कार्यवाही की जाएगी।
सभी एजेन्टो ने राष्ट्रीय मत्रीं ओमप्रकाश धुर्वे, जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया एवं पंकज तेकाम को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की गई। इस दौरान मुख्यरूप से प्रेमलाल हनुमन्त, रूपेश सारीवान, राजेश बिलागर, दुर्गा प्रशाद बर्मन सहित बड़ी संख्या में प्रताड़ित और परेशान एजेंट उपस्थित रहे मुख्यमंत्री से आवश्यक कार्यवाही न किए जाने के आश्वासन के बाद सभी ने राहत महसूस की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000