डिंडोरी : युवा गोंगपा ने अंबेडकर जयंती मनाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अप्रैल 2023, भारत के संविधान रचयिता देश में सामाजिक न्याय के प्रणेता दलितों के मसीहा परम विद्वान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती युवा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा विश्राम भवन डिंडोरी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफ़ान मलिक (एडवोकेट) के मुख्य आतिथ्य तथा गोगापा युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष चेन सिंह की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं दादा हीरा सिंह मरकाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत संगठन की ओर से किया गया कार्यक्रम के अगले चरण में संबोधन की श्रृंखला में मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा तुर्क नेता इरफान मलिक एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर अपने संबोधन में उपस्थित समुदाय को बताया कि यह बाबा साहब के कलम का ही करिश्मा है की आज इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री के और एक मजदूर के वोट की कीमत एक बराबर है। बाबा साहब ने छुआछूत के खिलाफ ऐसा मजबूत आंदोलन खड़ा किया जिससे सदियों से चला आ रहा दलितों आदिवासियों के साथ उत्पीड़न और भेदभाव समाप्त होने लगा और आत्मगौरव पुनः स्थापित हो गया। समाज के हर क्षेत्र में अपने संवैधानिक और कानूनी अधिकारों का उपयोग कर दलित आदिवासी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इरफ़ान मलिक ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय और समानता का जो सफर शुरू किया था उसे बहुत मजबूती से इस गोंडवाना अंचल में हमारे पेन वासी दादा हीरा सिंह मरकाम ने आगे बढ़ाया है। बाबा साहब के प्रयासों को एक नई पहचान और ताकत दी है। इरफ़ान मलिक ने कहा राजनीतिक लोकतंत्र से सामाजिक लोकतंत्र और सामाजिक लोकतंत्र से आर्थिक समानता के लिए शुरू किया गया यह आंदोलन बहुत जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचेगा। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष चेन सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें दलितों और गरीबों का मसीहा बताया और आज हमारे समाज को मिल रहे सम्मान और अवसर का श्रेय बाबा साहब को दिया। युवा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयाई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थक व आमजन उपस्थित रहे।
विक्रमपुर सेक्टर से गोंगपा के जिला सचिव रवि सिंह परस्ते, एवं पूर्व सरपंच पुस्पलता परस्ते,, उमेद सिंह धुर्वे, अनुशधारी पन्द्राम, (सरपंच) देव सिंह परस्ते ग्राम सभा अध्यक्ष, रमेश सिंह परस्ते पूर्व पंच, लखन सिंहं परस्ते सचिव, खेमराज मरकाम, राकेश तेकाम, उमेद सिंह परस्ते, सोन सिंह / परस्ते, अलेश पंद्राम, नवल सिंह मरावी, राजेश वैयाम गोंगपा सलाहकार, मोहन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र मरकाम परस्ते गोंगपा युवा मोर्चा महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को शत शत नमन किया गया।