MLA ओमकार मरकाम और ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच नोकझोंक

Listen to this article

जनता की समस्याओं पर हुआ तर्क वितर्क

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अप्रैल 2023, मंगलवार की दोपहर जिला पंचायत भवन के मुख्यद्वार पर एकाएक माहौल गर्मा गया।दरअसल यहाँ जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच तर्क वितर्क चल रहा था। चूंकि भीड़ थी, लिहाजा लोगों के बीच दोनों जनप्रतिनिधियों ने ऊंची आवाज़ में अपना अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया। MLA और ZP अध्यक्ष के मध्य तेज आवाज में चर्चा को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। गौरतलब है कि विधायक ओमकार मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है।जो नजदीकी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहराती जा रही है।
अब बात करें घटनाक्रम की तो वीडियो से प्रतीत होता है कि ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत पहुंचे थे, जहां ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते और विधायक ओमकार मरकाम में शासन स्तर की मांगों के निराकरण की ज़िम्मेदारी को लेकर बहस शुरू हो गई। इस दौरान ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने विधायक ओमकार मरकाम की 15 साल की कार्यप्रणाली को आड़े हाथो लेकर सवाल किया कि आप पिछले 15 सालों से अपनी नाकामी का ठीकरा BJP सरकार पर थोप रहे हैं।ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने क्षेत्र में विकास नहीं होने की दलील देकर पूछा कि आप बतौर विधायक विधानसभा में जनता की समस्याओं को पुरजोर तरीके से क्यों नहीं रख पाते है।इसके जबाब में विधायक ओमकार मरकाम ने तर्क दिया कि उनके द्वारा समय समय पर समस्याओं को लेकर के पत्राचार करते हैं।यह तो रही मंगलवार का वाद विवाद, अब बात करें विधायक ओमकार मरकाम के 15 साल के कार्यकाल की, तो यह सच है कि सरकार BJP की है। लिहाजा विधायक जी सरकार के सामने लोटने, जमीन पर बैठने की नौटंकी करते रहते हैं और सार्वजनिक तौर पर अपने आप को कांग्रेसी और विपक्षी विधायक कहकर कोसते भी रहते हैं। लेकिन जब 12 महीने की कांग्रेस सरकार में विधायक ओमकार मरकाम को कैबिनेट मिनिस्टर पद से नवाजा गया था, तब MLA ओमकार मरकाम ने जिले के विकास के लिए कोई सार्थक कदम क्यों नहीं उठाया। इतना ही नही जिला पंचायत चुनाव में भी विधायक ओमकार मरकाम की भूमिका कांग्रेस के विपरीत थी। इन्होंने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते और अन्य कांग्रेसी उम्मीदवारों के सामने कथित प्रत्याशी भी उतारे थे, जो बुरी तरह हारे भी थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000