डॉ. तभाने ने बिना ऑपरेशन निकली पथरी, मरीज सकुशल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अप्रैल 2023, ग्राम उसरी घुण्डी, निघोरी भानपुर, डिण्डौरी के निवासी हिम्मतलाल यादव, पिता वैशाबू लाल को लगभग एक वर्ष पूर्व से पेट दर्द और पेशाब में जलन की शिकायत थी। पीड़ित द्वारा गांव और आसपास के पंडा गुनियो से उपचार कराया जाता रहा जिससे उसे कुछ दिनों राहत मिल जाती पर फिर वही परेशानी शुरू हो जाती। धीरे धीरे मरीज को पेशाब करने ने बहुत तकलीफ़ बड़ने पर परिजन अमरपुर सरकारी अस्पताल ले कर गए, जहां इलाज के दौरान पर मरीज को कैथेटर लगाया गया और डिण्डौरी रेफर कर दिया गया। डिडौरी सरकारी अस्पताल में जांचकर चिकित्सक द्वारा मरीज़ को पथरी होने पर जानकारी दी गई और इसके ऑपरेशन के लिए किसी अन्य अस्पताल में जाने की सलाह दी गई था मरीज को जबलपुर रिफर किया गया। पीड़ित के परिजनों ने जानकारी मिलने पर डॉ.विशाल तभाने के पास जाना उचित समझा। डॉ. विशाल तभाने ने अपने कुशल चिकित्सीय अनुभव से उपचार प्रारंभ करते हुए पथरी को निकाल दिया। मरीज को जबलपुर नहीं ले जाना पड़ा और इसके बाद मरीज पूर्ण स्वस्थ होने की बात परिजनों ने बताई। वहीं तकलीफ और दर्द से परेशान मरीज ने राहत की साँस ली एवं डॉ. मेजर विशाल तमाने का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके कुशल चिकित्सकीय अनुभव की प्रशंशा भी की।