Suicide Case: शिक्षक पति और सास गिरफ्तार, ससुर और ननद फरार
माँ और मासूम बेटी की मौत के आरोप में चार पर है मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अप्रैल 2023, कोतवाली पुलिस ने माँ और मासूम बेटी की आत्महत्या के मामले में सोमवार को कार्रवही बढ़ाते हुये आरोपी शिक्षक पति और सास को गिरफ्तार कर दोनों को जेल दाखिल कर दिया है।
SDOP आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मनोज त्रिपाठी, गंगोत्री तुरकर, ASI मनमोहन और अतुल हरदहा ने गिरफ्तारी कार्रवाही को अंजाम दिया है। हालांकि फिलहाल मामले के दो अन्य आरोपी मृतिका के ससुर और ननद फरार बतलाये गये हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गौरतलब है कि मृतिका किरण के भाई और बहिनों के कथन और पड़ताल के बाद शनिवार को चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 (A),304(B) और 34 के तहत अपराध कायम किया गया था।आरोपियों में केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक पति हरिप्रकाश चौधरी, सास पुष्पा देवी, ससुर महेश और ननद पूनम शामिल हैं। जिनमें से शिक्षक हरिप्रकाश और सास पुष्पा देवी की गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। चारों आरोपियों पर मृतिका किरण को दहेज के लिये प्रताड़ित करने के साथ एकराय होकर किरण और मासूम शानवी की दहेज हत्या के आरोप हैं। पूछताछ और विवेचना के दौरान मृतिका के भाई चंद्रसेन और बहिनों सविता, विमला, सरिता ने ससुराल वालों पर किरण को प्रताड़ित करने संबंधी सबूत और कथन पेश किये थे। पूछताछ के दौरान एक अन्य महिला वंदना से भी मृतिका के पति हरिप्रकाश के नाजायज रिश्ते की बात सामने आई थी। गौरतलब है कि रविवार शाम लगभग 5 बजे नगर के हंसनगर के नजदीक नर्मदा नदी में दुपट्टा से बंधी माँ और बेटी की दोहरी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतिका की पहचान सेंट्रल स्कूल में शिक्षक हरिप्रकाश चौधरी की पत्नी किरण के रूप में हुई थी। जबकि बच्ची का नाम शानवी उम्र ढाई साल बतलाया गया था।
जानकारी के मुताबिक मृतिका किरण के पिता रामदुलारे चौधरी और माता का निधन पहले ही हो चुका था। एक भाई और तीन बहिनों ने सबसे छोटी बहिन किरण का सामाजिक रीतिरिवाजों के तहत 2019 में विवाह हरिप्रकाश से किया था।विवाह के बाद हरिप्रकाश की नौकरी केंद्रीय विद्यालय संघठन में लग गई थी। तब से हरिप्रकाश, सास पुष्पा, ससुर महेश और ननद पूनम लगातार किरण को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे। बेटी पैदा होने के चलते किरण को ससुराल वालों के ताने और गालियाँ भी सुननी पड़ती थीं। मृतिका किरण ने घटना के दिन रविवार को अपनी बहिन को भेजे मोबाइल मैसेज में अपने ऊपर हो रही ज्यादती की जानकारी दी थी।बतलाया गया है कि मृतिका किरण गर्भवती भी थी, फिर से लड़की पैदा होने पर हरिप्रकाश के परिजन दूसरी शादी की धमकी भी देते थे।सूत्र बतलाते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की भर्ती में भी आरोपी शिक्षक हरिप्रकाश की भूमिका संदिग्ध है। इस बाबद अभी शिकायत का इंतज़ार है।