मनरेगा :रोजगार देने में डिंडौरी पूरे प्रदेश में अव्वल

Listen to this article

14 लाख 70 हजार 478 कार्य दिवस का ग्रामीणों को मिला रोजगार

14 हजार 22 परिवारों को रोजगार उपलब्ध

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मई 2023, मजदूर दिवस पर जिले के लिये सुखद खबर है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में डिंडौरी जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। इस बाबद सरकार से जारी सूची को सार्वजनिक करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने बतलाया कि मध्यप्रदेश के 52 जिलों में मनरेगा के अंतर्गत जिले के 14 हजार 22 जॉब कार्डधारी परिवार को 14 लाख 70 हजार 478 मानव दिवस का कार्य उपलब्ध कराया गया है। आंकड़ों के मुताबिक डिंडोरी जिले में मनरेगा अन्तर्गत प्रदेश में सर्वाधिक मानव कार्य दिवस दिलाने में शीर्ष पर रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने आगे कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते कुछ लोग मनरेगा के कार्यों की गलत जानकारियां जिले के मजदूरों एवं आम मतदाताओं को देकर गुमराह कर रहे हैं। ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कहा है कि मैं सदैव मजदूरों के हितों के लिए लड़ता रहा हूँ और कभी भी मजदूरों का अहित नहीं होने दूंगा। मजदूर दिवस पर मेहनतकश लोगों को याद कर उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मजदूरों की लड़ाई में वह सदैव उनके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उन्हींहोंने वित्तीय वर्ष 22 -23 के मनरेगा से संदर्भित आंकड़ों को समक्ष प्रस्तुत करते हुये जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में डिंडोरी जिला सर्वाधिक जॉब कार्ड धारी परिवारों को रोजगार गारंटी योजनांतर्गत लाभान्वित कराने वाला जिला साबित हुआ है।

सर्वाधिक मानव दिवस कार्य डिंडोरी जिले के मजदूरों के हाथों को मिले हैं। इससे ग्रामीणो को बड़ी राहत मिली है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र में भी इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदा भलावे और समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और ग्रामीण रोजगार सहायक को देते हुए किसी के द्वारा गुमराह किए जाने पर झांसे में नहीं आने की अपील भी की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000