
10 वीं 12 वीं में टॉप करने वाले को प्रधान परिवार देगा 5 हजार
जनपथ टुडे, 12 मई 2023, छत्तीसगढ़ के तखतपुर नगर में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा, 12वीं में टॉप करने वाले अविनाश जायसवाल एवं दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाली संध्या गुप्ता को प्रधान परिवार द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सखाराम प्रधान एवं माता शीतला देवी प्रधान के स्मृति में 5/5 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
श्रम अधिकारी रमेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार्यक्रम आयोजित कर टॉपर्स को उत्साहवर्धन के लिए 5/5 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी।