
पत्रकारों की मांग पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हटाए गए
समर्थ श्रीवास्तव होगे प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2023, लंबे समय से जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी और पत्रकारों के बीच सामंजस्य की कमी के चलते टकराव की स्थिति निर्मित हो रही थी। गुरुवार को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के डिंडोरी आगमन पर आयोजित कार्यक्रम का पत्रकारों द्वारा बहिष्कार किए जाने के निर्णय के बाद जिला प्रशासन के प्रयास के बाद पत्रकार अपना पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रखने को राजी हो गए और राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया। मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों ने लगभग दस वर्षो से जिले में पदस्थ जिला जनसंपर्क अधिकारी की कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग रखी थी। परिणामस्वरूप जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर पदस्त करते हुए संभागीय कार्यालय से प्रचार सहायक समर्थ श्रीवास्तव को जिला जनसंपर्क अधिकारी डिंडोरी का प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। कमल किशोर मरावी को डिंडोरी से हटाए जाने पर जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।