सामूहिक इस्तीफा : जिला पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों ने पार्टी से किया किनारा,कांग्रेस को झटका
नगर परिषद अध्यक्ष,ZP उपाध्यक्ष, पार्षद ने दिया त्याग पत्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2023, जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर नई ताजपोशी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योवहार,नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अशोक सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, पार्षद राजेश पारासर, रजनीश राय, सहित NSUI जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण स्थानीय विधायक ओमकार मरकाम, जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के द्वारा पिछले दिनों लिये गये असंवैधानिक निर्णयों को बतलाया गया है। जिला पंचायत और नगर परिषद अध्यक्ष के इस्तीफे से कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि गत दिवस जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को भी अचानक हटा दिया गया था। इस हिटलरशाही निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। अब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी यह कदम कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है। विदित होवे कि जिला पंचायत में 18 साल और नगर परिषद में पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय निर्वतमान कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को दिया जाता है। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने 21 हजार 770 मत प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है।जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र वयौवहार ने 11 हजार 989 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। वहीं जिला सदस्य हीरा देवी परस्ते ने 18 हजार 970 मतों के साथ बैगा बाहुल्य समनापुर और बजाग में विजय प्राप्त की थी।बाबजूद इसके अचानक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी को हटाने से निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के गुस्से में उबाल आ गया और सामूहिक इस्तीफा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अनुमान है कि इसके बाद जिले की दोनो विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होगी। सामूहिक इस्तीफा के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्र रूप से जनता की सेवा का संकल्प लिया है।