Tiger और तेंदुआ की खाल बरामद, TSF और वन विभाग की कार्यवाही

Listen to this article

पूर्व सरपंच, जनशिक्षक सहित दर्जनों हिरासत में

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जून 2023, जिले में वन अमले और Tiger Strike Force ( TSF) ने दो अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर संरक्षित वन्य जीव बाघ (TIGER) और तेंदुआ की खाल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।वन्य विभाग और TSF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अनूपपुर और डिंडोरी के कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनमे पूर्व सरपंच, जनशिक्षक सहित अन्य सफेदपोश शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक TSF और वन विभाग को जिले में जंगली जानवरों के शिकार से जुड़े गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद TSF और वन अमले ने पिछले तीन दिनों में मुखबिर तंत्र को ACTIVE किया और तीन दिनों तक जारी दबिश के दौरान बाघ और तेंदुआ की खाल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पूरी तरह गोपनीय रखे गये, इस ऑपरेशन में टीम ने दर्जनों जगह से संदिग्धों को हिरासत में लिया है।फिलहाल पूछताछ जारी है, जिसमे इन स्थानीय शिकारियों के तार किसी राज्यस्तरीय शातिर और तस्कर गिरोह से जुड़ने की आशंका जाहिर की गई है। हिरासत में लिये गये आरोपियों से वन जीवों के अन्य अंगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, जो बरामद नहीं हो सके हैं। पूछताछ के दौरान शिकार के शक में गिरफ्तार आरोपी भी शिकार की जगह और तरीके की सटीक जानकारी टीम को नहीं दे रहे हैं। जिससे कागजी कार्रवाई में समय लग रहा है। मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000