
नारी सम्मान योजना के नाम पर कांग्रेस क्यों कर रही है आदिवासी महिलाओं का डाटा कलेक्शन – हरेंद्र मार्को
जन पथ टुडे, डिंडोरी 7 जून 2023, मध्यप्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री, संगठन प्रभारी हरेंद्र मार्को ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से नारी सम्मान योजना के फॉर्म भराएं जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इसे गैरजरूरी और महिलाओं की निजता पर सवाल खड़े करने वाला बताया हैं। इस संबंध में हरेंद्र मार्को ने मुख्यमंत्री शिवराज को भी पत्र लिखकर कांग्रेस के इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हरेंद्र ने कहा की इसके पूर्व भी पिछले चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर फॉर्म भराए थे और सरकार में आने के बाद 15 महीने तक सरकार चलाने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं प्राप्त हुआ था। इसी तरह नारी सम्मान योजना के लिए अलग से फार्म भर कर प्रदेश की महिलाओं को ठगने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मध्यप्रदेश की सरकार स्वत: इस योजना को लागू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर फॉर्म भराकर डाटा तैयार कर रही है तब ऐसी स्थिति में कांग्रेस द्वारा अनधिकृत रूप से ऐसा कार्य कई संदेह को जन्म देता है। इससे महिलाओं से जुड़ी जानकारीया सार्वजनिक हो सकती है उनकी निजता भंग हो सकती है और जानकारी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है। महिलाओं के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और समग्र आई डी के दुरुपयोग की आशंका से नकारा नहीं जा सकता। आदिवासी क्षेत्र की कम पढ़ी लिखी और भोली भाली महिलाओं के बैंक खातो से राशि निकाले जाने के सैकड़ों मामले हो चुके है ऐसे में किसी अनाधिकृत एजेंसी द्वारा इस तरह के डाटा कलेक्शन पर प्रदेश सरकार को तत्काल रोक लगानी चाहिए। प्रदेश में सरकार बनने की संभावनाओं के आधार पर फार्म भरवाए जाना भोली भाली महिलाओं से छलावा है। किसी राजनैतिक दल के द्वारा भरे गए फार्मो के आधार पर सरकार किसी योजना का लाभ नहीं दे सकती है तब भी महिलाओं का गोपनीय डाटा लिया जा रहा है जो गलत है।
हरेंद्र मार्को ने कमलनाथ को सुझाव देते हुए कहां है थोड़ा धैर्य रखिए अगर आप की सरकार बनती है, (यद्यपि ऐसा नहीं होगा) तो डाटा सरकारी स्तर पर उपलब्ध हो जाएगा और आपकी सरकार उसमें आवश्यक संशोधन कर सकती है। हालांकि इस मर्तबा मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ पहली बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।