
कांग्रेस से गठबन्धन की खबरें झूठी, प्रदेश प्रभारी श्याम सिंह मरकाम ने किया खंडन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ फैलाई जा रही गठबंधन की खबरों का राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्याम सिंह मरकाम ने खंडन करते हुए एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किसी भी राजनीतिक दल के साथ अभी तक कोई गठबंधन नहीं किया है। ना ही इस प्रकार की चर्चा या वार्ता किसी भी राजनीतिक दल के साथ हो रही हैं।
गोंडवाना के बढ़ते प्रभाव से घबराकर इस तरीके की खबरें प्लांट कराई जा रही है, ताकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्थकों को मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके। लेकिन इस बार ऐसा होना संभव नहीं है और इन सब सभी षड्यंत्रों के प्रति गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न केवल सजग है बल्कि निरंतर अपने को मजबूत करती चली जा रही है। एक अनार और सौ बीमार इस कहावत को इस समय मध्यप्रदेश की राजनीति चरित्रार्थ कर रही है, जहां कांग्रेस और भाजपा नाना प्रकार के हथकंडे अपनाकर मध्यप्रदेश की उभरती हुई तीसरी राजनीतिक ताकत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अपने पक्ष में लाने के लिए और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इन दलों के पक्ष में है दिखाने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन कामयाबी मिलती ना देख सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम समाचार पत्रों के जरिए अफवाहों का दुष्प्रचार कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अपने-अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत को साबित किया था जो कि विधानसभा चुनावों के लिए खतरे की घंटी दोनों दलों के लिए बन गई है, जिसके कारण दोनों दलों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि अपने पिछले कटु अनुभव को ध्यान में रखते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरी सतर्कता के साथ राजनीतिक बिसात पर अपनी गोटी बैठा रही है और भाजपा कांग्रेस की तमाम कूटनीतियों को असफल करते जा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमाम पांसे अपने पास रखते हुए और जमीनी कार्यकर्ताओं को गलत संदेश ना जाए वह भ्रमित ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखते हुए अभी तक किसी को भी पार्टी की ओर से बात करने का दायित्व नहीं सौंपा है न ही किसी को अधिकृत नहीं किया है और स्वयं पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं, समय आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के हित में जरूरी फैसले लेंगे ।