अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जून 2023, बुधवार को नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर केन्द्रीय विद्यालय डिण्डौरी में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी हरीश बहोरिया ने बताया कि 15 जून से ही ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों और अभिभावकों से जुड़कर योग सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
आज विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑफ़लाइन सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में योग अभ्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एस मरावी (CMHO जिला अस्पताल डिण्डौरी) रहे। प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका औपचारिक स्वागत किया। छात्रा खुशी नामदेव ने योग के महत्व पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। योग शिक्षिका डिंपल गोस्वामी के निर्देशन में अलभ्या बिलैया, परिधि चौबे और दृष्टि पटेल ने योग प्रदर्शन किया। उनके साथ ही विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने आसन, व्यायाम, एवं प्राणायाम का अभ्यास किया और उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यशश्वी राव और वैशाली साहू ने मंच संचालन के साथ योग पर अपनी कविता भी प्रस्तुत किया। प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर दिन योग करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ आर एस मरावी ने आज के समय के विभिन्न रोगों एवं उनसे बचने में योग की भूमिका को बताते हुए कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो योग को जीवन में शामिल करना ही होगा। बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके मानसिक और शारीरिक विकास में योग की महत्ता को बताया। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रताप सिंह और धन्यवाद ज्ञापन दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया।