भरी बरसात में पी डब्लयू डी करवा रही डामरीकरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2023, शासकीय धन की होली खेलने और ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर अपनी जेबें भरने में लगी अफसरशाही के कारनामे जिले में खुलेआम देखे जा सकते है।
ऐसा ही एक नायाब नमूना जिला मुख्यालय की बाईपास रोड पर देखने मिला जहां बरसात में डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा करवा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में रविवार को दोपहर से लगातार बरसात हो रही है इस बीच बाईपास रोड पर भोंदू टोला से जेल बिल्डिंग के बीच ठेकेदार द्वारा लगातार डामरीकरण का कार्य किया जाता रहा तकनीकी जानकारों का मानना है कि डामरीकरण का कार्य मटेरियल के निर्धारित तापमान और सड़क के गीले न होने की स्थिति में ही किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ठेकेदार द्वारा प्लांट से साइड तक बरसते पानी में लाए जा रहे मटेरियल के तापमान में निश्चित ही गिरावट होगी साथ ही जब सड़क पर भारी मात्रा में जल भराव की स्थिति हो तब डामरीकरण किए जाने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते है। किन्तु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को न गुणवत्ता की परवाह है न ही शासकीय राशि के बर्बाद होने की। सूत्रों की माने तो गिरते पानी में हो रहा है डामरीकरण और बिना अनुमति मुरूम का अवैध उत्खनन उक्त कार्य में किया जा रहा है और बकाया फंड को ठिकाने लगाने की चल रही है कोशिश।
हमारे प्रतिनिधि द्वारा बरसात में कराए जा रहे उक्त कार्य की गुणवत्ता और साइड पर किस जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति में कार्य करवाया गया और उनके द्वारा डामर का तापमान कितना रिकार्ड किया गया जानने के लिए विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के मोबाइल पर संपर्क करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। जिला प्रशासन से जनापेक्षा है कि उक्त कार्य की गुणवत्ता की शीघ्र
जांच करवाकर जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जावे।