पद्मश्री भज्जू श्याम जापान में कला प्रदर्शनी में आमंत्रित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2023, आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के गौरव विश्व विख्यात लोग चित्रकार पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत श्री श्याम भज्जू जापान में होने वाले सोलों शो में आमंत्रित किए गए हैं। जहां वे सपत्नीक जाएंगे।
गौरतलब है कि पद्म श्री श्याम भज्जू ने अपनी विलक्षण लोक चित्रकला से विश्व जगत में अपने एक पृथक पहचान और सम्मान बना चुके हैं और विश्व के कई देशों में चित्रकारी की विशिष्ट कला का प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोर चुके हैं। उनकी प्रतिभा और आदिवासी सांस्कृतिक पहचान को देखते हुए जापान ने उन्हें आमंत्रित किया है। जिससे एक बार फिर डिंडोरी जिला गौरवान्वित हुआ है और उनके सभी मित्रों ने, शुभचिंतकों ने, परिजनों ने उनकी सुखद सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी है। जैसा कि ज्ञात है पद्म श्री भज्जू श्याम डिंडोरी जिले के पाटनगढ़ के निवासी है और आदिवासी पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने पूरे विश्व में आदिवासी कला को एक सम्मानजनक स्थान दिलवाया है। पहले भी कई देशों की यात्रा कर चुके भज्जू श्याम सपत्नीक जापान के तोजी टेंपल, कोयटो में 11 से 29 अगस्त तक आयोजित एकल प्रदर्शनी में भाग लेंगे।