
थम नहीं रहा है भाजपा युवा मोर्चा का विद्रोह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2023 भारतीय जनता युवा मोर्चा के डिंडोरी जिलाअध्यक्ष अविनाश छावड़ा को उनके जिला अध्यक्ष पद से अचानक पदमुक्त कर देने से उपजा विद्रोह बढ़ता जा रहा है. जिला पदाधिकारियों के साथ एक के बाद एक मंडल स्तर पर पदाधिकारियों का इस्तीफा एवं असंतोष देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज डिंडोरी विधानसभा के महत्वपूर्ण मंडल समनापुर से भी अनेकों कार्यकर्ताओं के द्वारा अविनाश छावड़ा के पक्ष में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। विवाद निरंतर गहराता जा रहा है, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश छावड़ा को हटाने के बाद उपजी परिस्थितियों से स्पष्ट हो गया है की अविनाश छावड़ा अपने साथियों में अपनी कार्यशैली और अपने गहरे जुड़ाव के चलते बेहद लोकप्रिय व सहजता से उपलब्ध रहने वाले नेता रहे हैं, इस सत्यता से अपरिचित और गुटीय राजनीति के दलदल में फंस कर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने एक गैरजरूरी फैसला ले लिया है जिसका गंभीर नतीजा पार्टी को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। हालांकि अविनाश छावड़ा ने पार्टी के निर्णय को शिरोधार्य करते हुए अपने सभी साथियों से निरंतर पार्टी को मजबूत करते रहने का आह्वान भी किया है। लेकिन युवा मोर्चा का कार्यकर्ता अपने नेता के अपमान को आसानी से भुला नहीं पा रहा है और लगातार इस्तीफा का माहौल बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अविनाश छावड़ा ने युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के बाद अपनी सक्रियता से और अपनी नेतृत्व प्रतिभा से ना केवल युवा मोर्चा को संगठित किया था बल्कि भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत बनाने में अपना विशेष योगदान दिया था, उनके पास कार्यकर्ताओं की फौज है और वह जमीनी राजनीति में गहरी पकड़ रखते हैं व इनका जनाधार है। इसलिए उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा उत्तरोत्तर ऊंचाई पर जा रहा था जो कि भाजपा के ही बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारियों को रास नहीं आ रहा था जिसके चलते अविनाश छावड़ा गुटी राजनीति का शिकार हो गए और उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ गया। यदि राजनीतिक विश्लेषकों के को माने तो भारतीय जनता पार्टी के सामने युवाओं के इस असंतोष और विद्रोह को शीघ्रता से समाधान करने की आवश्यकता है अन्यथा आने वाले समय में भाजपा को लेने के देने पड़ सकते हैं। इस्तीफा देने वालों में मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, महामंत्री रंजीत कार्तिक, उपाध्यक्ष दिनेश्वर राजपूत, उपाध्यक्ष नंदकुमार मार्को, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, मंत्री लक्ष्मीकांत सोनवानी, मंत्री प्रकाश धुर्वे, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, मीडिया प्रभारी शिवप्रभात मरावी, रिसर्च एंड पॉलिसी प्रभारी दिग्विजय परस्ते, लखन रजक कार्यालय मंत्री, सह कार्यालय मंत्री जगदीश साहू, अंकित नंदा, ललित ठाकुर, संत कुमार पड़वार,गोपी चंद, टिकेश तिवारी, हर्षित साहू,नंदकिशोर, दिग्विजय किशन उसराठे सहित अनेक पदाधिकारी ने इस्तीफा दिया।