दो दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला कार्यक्रम सम्पन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, मार्च 13.2020,
उन्नत नर्सरी तकनिक, वृक्ष सुधार एवं कृषि वानिकी एवं वन रोपनियों / रोपवनों के कीटों/रोगों का समन्वित प्रबंधन पर दिनाँक 12-13 मार्च, 2020 को ICFRE की वन विज्ञान केन्द्र अन्तर्गत, उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर (म.प्र.) से आए वैज्ञानिकों नें म.प्र. शासन वन विभाग के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजीव गाँधी सहभागी वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, लखनादौन, सिवनी किया गया। इस प्रशिक्षण/कार्यशाला कार्यक्रम में वन विभाग के लगभग 100 अधिकारी, कर्मचारी तथा किसानों नें भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डा. गीता जोशी, श्री खोर्चे , डा. अरुन कुमार, डा. ननीता बेरी, डा. नसीर मोहम्म्द , डा. एस. सी. बिस्वास, डा. एस.एन. मिश्र। श्री ए.जे.के असैया, श्रीमति शालिनी बाहुते, श्री आर.बी. माँझी एवं श्री हेनरी एंथोनी उपस्थित रहे।

12/3/2020 को उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. गीता जोशी प्रभागाध्यक्ष वन विस्तार प्रभाग उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर एवं श्री खोर्चे, अनुदेशक राजीव गाँधी सहभागी वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, लखनादौन ने की। डा. एस.एन. मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम रुपरेखा एवं उद्देश्यो को बताया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत डा. नसीर मोहम्म्द नें वृक्ष प्रजातियों का सुधार (PSIP), बीज फलोद्यान की स्थापना एवं प्रबधन, डा. गीता जोशी एवं डा. अरुन कुमार,वरि. वैज्ञानिक नें, चंदन एवं बाँस की व्यसायिक खेती एवं उससे मिलनें वाले लाभों पर व्याख्यान दिया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वन संशोधन केन्द्र द्वारा स्थापित सागौन बीजोद्यान एवं औषधीय रोपण क्षेत्र में प्रशिक्षार्थियों को वैज्ञानिकों विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 13/3/20 को डा. ननीता बेरी नें कृषि वानिकी एवं म.प्र. राज्य हेतु उपयोगी कृषि वानिकी के माडल एवं एकीकृत कृषि प्रणाली का महत्व, डा. एस. सी. बिस्वास द्वारा मध्य भारत की कुछ महत्वपूर्ण औषधीय पादप प्रजातियों एवं उनकी कृषि तकनिक विषय, श्री ए.जे.के असैया नें वानिकी में केचुँआ खाद एवं जैव उर्वरक के उत्पादन की तकनीक एवं उसकी उपयोगिता एवं श्रीमति शालिनी बाहुते नें वन रोपणियों एवं वृक्षारोपणों में कीटों का एकीकृत प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।समारोह में धन्यावद ज्ञापन श्री आर.बी. माँझी द्वारा किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000