उच्च शिक्षा में रोजगार के अवसर एवं कौशल आधारित शिक्षण पर बेबिनार संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2023,दिनांक 17/08/2023 को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार विषय उच्च शिक्षा में रोजगार के अवसर एवं कौशल आधारित शिक्षण पर प्रायोजक उच्च शिक्षा विभाग मप्र. शासन द्वारा शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी द्वारा सफल आयोजन किया गया। जिसका सफल संचालन डॉ. रूबी पाण्डेय (विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र), डॉ. जितेंद्र (राजनीति शास्त्र), डॉ. मनीषा प्रजापति (वाणिज्य विभाग), डॉ. गोविंद प्रसाद महेले (भूगोल विभाग), एवं डॉ. अनवीश मंसूरी (प्राणी शास्त्र विभाग) द्वारा वेबीनार का सफल आयोजन किया गया।
https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1
मुख्यवक्ता के रूप में डॉ अजय नागपुरे सीनियर साइंटिस्ट सिविल एवं एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट प्रिस्टन यूनिवर्सिटी USA यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका द्वारा छात्रों एवं युवाओं के भविष्य में रोजगार को लेकर कौशल आधारित शिक्षा पर प्रकाश डाला गया उन्होंने आसान एवं सरल शब्दों में डिण्डौरी जिला के विशेषताओं पर बल देते हुए आदिवासी बाहुल्य (ट्राईबल बेल्ट) संस्कृति के लाभ को कौशल में बदलकर रोजगार से जोड़ने की चर्चा की तथा द्वितीय वक्ता डॉ. अभिनव शर्मा (विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र) हिंदू विश्व विद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा युवाओं एवं छात्रो को रोजगार उन्मुख कौशल को सीखने एवं समझने की विस्तृत चर्चा करते हुए समाज को एकीकरण एवं विकास की भावना के साथ युवा एवं छात्र रोजगार कैसे प्राप्त करें। सारांश को सरल शब्दों में समझा कर लाभान्वित किया, तथा डॉ. विकास शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर विभागाध्यक्ष पॉलिटिकल साइंस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जखोली रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के द्वारा छात्रों को क्षेत्रीय कौशल मोटे अनाज (Super Millets) से लाभ के आधार पर गैर व्यावसायिक संस्था के माध्यम से कौशल प्रशिक्षत रोजगार को प्राप्त करने जानकारी दी, साथ ही शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी के संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. सुल्तान सिंह धुर्वे जी द्वारा मुख्य वक्ताओं का स्वागत एवं डॉ. हिरा सिंह जामोद (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र) शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी द्वारा आभार प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल एवं लाभप्रद बनाया गया।
https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1