शा.महाविद्यालय बजाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अगस्त 2023, शासकीय महाविद्यालय, बजाग में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और उच्च शिक्षा का स्वरुप” विषय पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कुशवाहा के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग, म. प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, सह प्राध्यापक, मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी (उत्तरप्रदेश) एवं डॉ. मोहित गर्ग, सहायक ग्रंथालायाध्यक्ष, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली उपस्थित रहें।
डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मानवीय मूल्यों एवं भारतीय भाषाओँ और संस्कृति के सरंक्षण के साथ साथ कौशल विकास और विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास पर प्रकाश डाला। डॉ. मोहित गर्ग ने अपने व्याख्यान में भारतीय शिक्षा व्यवस्था को दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों तक आसानी से उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा नवाचार पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक एवं शोधार्थियों द्वारा शोधपत्र का वाचन किया गया।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में समस्त महाविद्यालय परिवार, डॉ. जय प्रकाश यादव, डॉ. नन्दनी साहू, डॉ. शैलेष कुमार साहू, डॉ. प्रियंका तिवारी, डॉ. अशोक कुररिया, अरविन्द डेहरिया, सतीश कुमार वर्मा आदि की सहभागिता रही।