सोनोग्राफी लिस्ट में डिंडोरी जिले के डॉक्टर को शामिल किया जाए – हरेंद्र मार्को

Listen to this article

जन पथ टुडे, डिंडोरी, 25 अगस्त 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संगठन प्रदेश महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनोग्राफी के प्रशिक्षण हेतु जारी की गई लिस्ट में डिंडोरी जिले के किसी भी डॉक्टर का नाम न होने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए, हैरानी जताई है कि एक ओर सरकार जहां आदिवासियों का हितेषी बनने का पाखंड रचती है और अपने आप को आदिवासियो का सबसे बड़ा मसीहा बताती है वही दूसरी ओर धरातल पर हमेशा आदिवासियों के हितों को हाशिए पर रखने का कम करती रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और अगर सोनोग्राफी के प्रशिक्षण हेतु जारी लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग डिंडोरी जिले के किसी डॉक्टर को शामिल नहीं करता है तो सभी लोकतांत्रिक तरीके अपनाकर अनशन, हड़ताल, विरोध आंदोलन किया जाएगा।


https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1
आदिवासियों को उनके हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। आदिवासी नेता हरेंद्र सिंह मार्को ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी कहते हैं
सरकार के मन में यहाँ की आदिवासी जनता के लिए तो बहुत सम्मान है लेकिन अभी यह लिस्ट जारी हुई है स्वास्थ विभाग की जिस लिस्ट में 6 महीने के लिए सोनोग्राफी की ट्रेनिंग दी जाने वाली है। इसमें डिंडोरी ज़िले के किसी भी डॉक्टर का नाम नहीं है। क्या यहाँ डॉक्टर नहीं है ? या यहाँ के लोगो को सोनोग्राफी की ज़रूरत नहीं है ? या डिंडोरी ज़िले के ज़िम्मेदार जिसमे सभी दलों के नेता अधिकारी प्रबुद्ध जन हमारे मीडिया के साथी जो डॉक्टर कि कमी या अस्पताल में लापरवाही को यदा कदा उठाते रहते है को यहाँ की ग़रीब जनता जो सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी कभी मण्डला जबलपुर तो कभी शहडोल जाकर परेशान होती रहती है उसकी चिंता ही नहीं है ?

अभी भी ज़िले के हित में स्वास्थ मंत्री डिंडोरी के किसी डॉक्टर को ट्रेनिंग दिलवाए जिससे जिस जनता की सेवा करने का सभी ढिंढोरा पीटते नहीं अघाते है उसका कुछ भला हो जाये। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आदिवासी की इस उपेक्षा पर आपत्ति दर्जकरा कर सूची में डिंडोरी जिले के डॉक्टर को सूची में शामिल करने की मांग करेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000