जिला निर्वाचन कार्यालय की निविदा प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल

Listen to this article

मनमानी कार्यप्रणाली और दोषपूर्ण प्रक्रिया अपनाने के आरोप

चुनाव कार्य में भारी भ्रष्टाचार की चर्चाएं

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर 2023, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्टेशनरी, सामग्री, टेंट, विद्युत सामग्री, चाय नाश्ता और खाना आदि कार्यों के लिए ऑनलाइन निविदाएं आमन्त्रित की गई थी। इस पूरी प्रक्रिया को लेकर निविदाकारों और स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा प्रक्रिया को जिम्मेदार अधिकारियों की गठित समिति ने गंभीरतापूर्वक संपन्न कराने में गड़बड़ी की और तमाम नियमो को ताक पर रखकर कार्य किया गया। बताया जाता है कि ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर बनवाने का काम एक साधारण डेली वेजीज वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर से करवाया गया। सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य किसी प्रतिष्ठित और प्रमाणित संस्था से नहीं करवाए जाने को लेकर भी निविदाकारों में असंतोष है। आरोप है कि कथित कर्मचारियों द्वारा कुछ निविदाकारों से साठगांठ कर भ्रष्टाचार किया गया और इन्हीं अपने चहेते कारोबारियों को ऊंची दर पर निवदाए दिलाने को कोशिश की गई। बताया जाता है कि ऑनलाइन नोटशीट को पहले डाला गया फिर हटा दिया गया और फिर अन्य प्रतिष्ठान के नाम आदेश जारी किया गया। इस तरह व्यापक स्तर में गड़बड़ियों पर भी जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति ने नियमों की परवाह किए बिना प्रक्रिया को अंजाम दिया जिसे लेकर भ्रष्टाचार के आरोप व्यापारियों द्वारा लगाए जारहे है। बताया जाता है कि 1 सितंबर को निविदाएं खोली जानी थी किन्तु पारदर्शी प्रक्रिया से बचते हुए कई दिनों तक निविदाएं गठित टीम ने नहीं खोली जो संदेह को जन्म देती है। नियमानुसार प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने और गड़बड़ियों की शिकायत जिला कलेक्टर से किए जाने की भी जानकारी आ रही है।

इस पूरी प्रक्रिया को लेकर व्यापारियों ने असंतोष है और वे दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही चाहते है वहीं निर्वाचन कार्यालय में वर्षों से नियम विरूद्ध संलग्न शिक्षक को भी हटाए जाने की मांग की जा रही है। निविदा की प्रक्रिया से नाराज़ व्यापारियों द्वारा मामले का खुलासा किया गया है, जिस पर संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों का पक्ष जानकर पूरे मामले पर “जनपथ टुडे” शीघ्र सम्पूर्ण खुलासा करेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000