“बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015” के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2023, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं माननीय नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में एवं प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, सचिव / जिला न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार की उपस्थिति में दिनांक 23.09.2023 एडीआर भवन डिण्डौरी में बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना पर विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान डिण्डौरी इस योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों को मूलभूत अधिकार प्राप्त हैं जिनमें जीने का अधिकार विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और समाज में भागीदारी का अधिकार शामिल हैं। उन्हें संविधान में निहित देश के अन्य नागरिकों की तरह अधिकार प्राप्त हैं और संविधान के अनुच्छेद 22 के तहत विधि व्यवसाय की सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एवं पोक्सो अधिनियम 2012 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
आयोजित साक्षरता शिविर में सचिव / जिला न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिहं से उपस्थित बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संचालित निःशुल्क विधिक सेवा एवं बच्चो के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा के संबंध में जानकारी प्रदान की।
साथ ही जन साहस संस्था की जिला समन्वयक निकिता नेमा ने बताया कि जन साहस संस्था जो कि महिला एवं बाल हिंसा पर कार्य करती जिसमें वे महिलाओं के साथ हो रही अलग-अलग प्रकार की हिंसा की रोकथाम हेतु कार्य करते हैं। साथ ही बच्चों के साथ हो रही उत्पीडन, यौन हिसां की शिकायत हेल्प लाईन पर दिए गए नंबरों के माध्यम से किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में जन साहस की टीम, डिप्टी श्री सत्येन्द्र कुमार यादव, श्री इंदीवर कटारे, श्रीमति शिल्पा साहू, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी का स्टॉफ उपस्थित रहा।