पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
इंदौर की घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2023, कांग्रेस नेता कमलनाथ द्वारा विगत दिवस पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता को लेकर जिले के पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को महामहिम राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा हेतु काननू की मांग की गई।
पत्रकारों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता की निन्दा की और बिना आमंत्रण के किसी आयोजन में न जाने और कवरेज नहीं करने की बात कही गई। राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिले के पत्रकार नंद किशोर पर कथित तत्वों द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल पटेल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवराम बर्मन, पंकज शुक्ला, सुरेन्द्र सोनी, अभिमन्यु सिंह, असगर सिद्घगी, नीलमणि चौधरी, रामप्रकाश मिश्रा, राकेश मिश्रा, रवि मिश्रा, दीपू ठाकुर, कमलेश पाठक, प्रमोद पड़वार, नंद किशोर ठाकुर, दुर्गेश साहू, सुनील हतेश, मुकेश बैरागी, धर्मेन्द्र मानिकपुरी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।