आदिवासी मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ – इरफान मलिक

Listen to this article

जनपथ टुडे, भोपाल, 1 अक्टूबर 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनावी गठबंधन हो जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस गठबंधन ने प्रदेश के पूरे राजनैतिक परिदृश्य को बदल कर रख दिया है। इससे कांग्रेस और भाजपा दोनों के होश उड़े हुए हैं, इस गठबंधन से मध्य प्रदेश में अब आदिवासी मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि लगभग 190 सीटों पर दलित आदिवासियों की निर्णायक स्थिति है और इसी ताकत के चलते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर इस बहु प्रतीक्षित सपने को सरकार करने जा रही हैं।मध्य प्रदेश में पहली बार पूर्णकालिक आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आने वाली सरकार का गठन होगा और वर्षों से भ्रष्टाचार और बेईमानी से बनी हुई तानाशाह पूंजीवादी व्यवस्था का अंत होगा और नई व्यवस्था जन्म लेगी जिसमें संविधान का बोलबाला होगा और राज्य में शांति पूर्ण कानून व्यवस्था देखने लायक होगी।

इरफान मलिक ने कहा की लंबी चर्चा और रणनीति के उपरांत दोनों दलों ने अपने कार्यकर्ताओं की सहमति लेने के बाद यह क्रांतिकारी निर्णय लिया है और दोनों दलों के कार्यकर्ता समर्थक मतदाता एक दूसरे के प्रत्याशी को पूर्णतया अपना समर्थन देकर विजयी बनाएंगे और आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को पूरा करेंगे। इरफान ने कहा मध्य प्रदेश के बदले हुए राजनीतिक माहौल में यह बात अब स्पष्ट हो चुकी है कि बिना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कोई भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं रहेगा। इस स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बहुजन समाज पार्टी की एक ही मांग है प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से हो, जिसके विरोध का साहस किसी दल में नहीं होगा। इसलिए तय है अगली सरकार का मुख्यमंत्री आदिवासी ही होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000