बच्चों का विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
जनपथ टुडे 19 अक्टूबर 2023, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना अंतर्गत बौद्धिक सम्पदा अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा माननीय नीना आशापुरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी के निर्देशन में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान व जिला न्यायाधीश / सचिव श्री उत्तम कुमार डार्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी की उपस्थिति में दिनांक 18.10.2023 को राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिण्डौरी में बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना अंतर्गत बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
आयोजित शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान एवं जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम कुमार डार्वी ने बौद्धिक संपदा अधिकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही संविधान के अनुच्छेद 22 के तहत विधि व्यवयास की सहायता प्राप्त करने के अधिकार को भी बताया। उक्त अवसर पर उन्होने बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम 2015 बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एवं पोक्सो अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट, नि शुल्क विधिक सहायता योजना, पीडित प्रतिकर योजना 2015 एवं बौद्धिक सम्पदा के विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री राज बहादुर सिहं ने आभार व्यक्त किया। शिविर में उपस्थित प्रभात दुबे, डॉ मुकेश राय, अंकित राय, डॉ बिहारी लाल द्विवेदी, प्राचार्य विकास जैन अम्रितपाल कौर, स्वाती शुक्ला, साथ कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ हरीश दिक्षित, डॉ पी.एल. अमबोलकर एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टॉफ, छात्र-छात्रायें एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा ।