
गोंगपा प्रत्याशियों को “आरी” चिन्ह न दिया जाना दुर्भाग्यजनक : इरफान मलिक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 नवंबर 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनाव चिन्ह आरी को डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चरण सिंह धुर्वे को आवंटित न किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संगठन की प्रबंधकीय कौशल और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त ऊर्जा से घबराएं हुए, किसी साजिश की आशंका जताई है। गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरी चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ा था और अभी भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत अधिकांश उम्मीदवारों को आरी छाप आवंटित हुआ है। किंतु निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी त्रुटि के चलते डिंडोरी के प्रत्याशी को आरी चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हो पाया है। एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा अचानक एक नई परिस्थिति पैदा हो गई है, हमारी तैयारी आरी चुनाव चिन्ह के साथ थी, प्रचार किया जा रहा था।
इस घटनाक्रम के कारण गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत कर नया चुनाव चिन्ह पहुंचाने में करनी होगी लेकिन पार्टी हताश और निराश नहीं है। पार्टी संगठन पूरे उत्साह से काम कर रहा है हमें अपने जमीनी कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है कि वह समय रहते नया चुनाव चिह्न सभी मतदाताओं तक पहुंचा देंगे और इस विपरीत परिस्थितियों में भी नया इतिहास रचेंगे।