जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के विशेष प्रयासों से बचाई गई प्रसूता की जान

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 नवम्बर 2023, प्रसूता महिला उर्वसी पन्द्राम पति पवन पन्द्राम उम्र 24 वर्ष निवासी काटीगहन विकासखण्ड करंजिया में प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में दिनांक 30.10. 2023 को भर्ती किया गया था। प्रसूता महिला करजिया अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया था किन्तु दूसरा बच्चा महिला के पेट में फस जाने के कारण खण्ड चिकित्सा अधिकारी करंजिया के टीम द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय डिण्डोरी में सिविल सर्जन डॉ. अजय राज से संपर्क किया गया तत्पाश्चत सिविल सर्जन महोदय द्वारा उक्त प्रसूता महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजने के लिये निर्देशित किया गया एवं जिला अस्पताल में उक्त प्रसूता महिला का प्रसव कराने हेतु तत्काल ओ.टी. तैयार कर जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. अरूणेन्द्रमूर्ती गोतम स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ. दिलीप रंगारे निश्चेतना विशेषज्ञ एवं डॉ. रोहित साहू शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा उक्त महिला का सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से दूसरा नवजात जीवित बच्चे को निकाला गया किन्तु दो दिन बाद उक्त बच्चे की मृत्यु हो गई। प्रसव के दौरान प्रसूता महिला के शरीर में 11 ग्राम खून था करंजिया अस्पताल से जिला चिकित्सालय डिण्डोरी पहुंचते तक काफी खून बह गया था एवं 8 ग्राम खून बचा था जिसे जिला अस्पताल में महिला को दो यूनिट बल्ड चढाया गया था। वर्तमान समय में महिला है इस तरह अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की त्वरित सेवाए एवं सूजबूझ से प्रसूता महिला की जान बचाई जा सकी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000