मानवाधिकार दिवस जिला जेल में मनाया गया
मानव का सम्मान से जीना ही उसका मानवाधिकार है – न्यायाधीश हिदायतउल्ला खान
जनपथ टुडे डिंडोरी 12 दिसंबर विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर डिंडोरी जिला जेल में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश माननीय सुश्री नीना आशापुरे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी के मार्गदर्शन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अवधेश कुमार गुप्ता प्रथम सत्र जिला न्यायाधीश हिदायतुल्ला खान जिला न्यायाधीश सचिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री उत्तम कुमार डार्वी द्वारा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व डिंडोरी जिला जेल का निरीक्षण कर बंधिया को पैरोल प्री- बारगेनिंग रिमिशन एवं जेल बंदियों के अधिकार व संवैधानिक मूल अधिकारों तथा कर्तव्यों के संबंध में अतिथि गणों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए प्रथम सत्र जिला न्यायाधीश उल्ला खान ने बताया कि मानव अधिकार मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी लोगों को सुरक्षित एवं भेदभाव रहित स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जीने हेतु जागृत कर प्रेरित करना है, और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकारी है,इसी आशय से हर वर्ष एक दिसंबर को विश्व भर में ये दिवस मनाया जाता है। माननीय न्यायाधीश हिदायतुल्ला खान ने अपने उद्बोधन में आगे बताया मानवाधिकार में व्यक्ति के स्वास्थ्य आर्थिक सामाजिक एवं शिक्षा का अधिकार भी शामिल है और वास्तव में एक मानव का सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन जीना ही उसका मानवाधिकार होता है । इस अवसर पर बंधिया को दिए जाने वाले भजन की जांच कर उन्हें प्रतिदिन के मेनू के अनुसार स्वच्छ पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन तैयार करवाकर मिश्रित किए जाने हेतु जेल विभाग को निर्देशित भी किया गया जिला जेल डिंडोरी में आयोजित मानव अधिकार के इस कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक संतोष गणेशे से सहित पूरा जेल स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।