जिले में पहली बार किया गया बच्चाबंदी खोलने का सफल ऑपरेशन

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 दिसंबर 2023, जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में मंगलवार को एक महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष, निवासी बालपुर विकासखंड डिण्डौरी को बच्चाबंदी खोलने हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला के दो बच्चे क्रमशः पहला बच्चा 17 वर्ष व दूसरी बच्ची 15 वर्ष थे जिसके उपरांत 15 वर्ष पूर्व महिला ने बच्चाबंदी (नशबंदी) ऑपरेशन करवाया था। परंतु पांच माह पूर्व महिला के बड़े बेटे की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण वह महिला एक और बच्चा चाहती थी और बच्चाबंदी ऑपरेशन खुलवाने हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी।

जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी एवं सिविल सर्जन डॉ.अजय राज द्वारा डॉ. अरुणेन्द्रमूर्ति गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ को उपरोक्त ऑपरेशन करने हेतु कहा गया। उसके पश्चात मरीज की सभी जरूरी जांचे कर महिला का ऑपरेशन हेतु चिकित्सा टीम डॉ.धनराज सिह मेडीकल विशेषज्ञ व डॉ दिलीप रंगारे निश्चेतना विशेषज्ञ के द्वारा फिटनिस प्रदान की गई व डॉ. अरुणेन्द्रमूर्ति गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चाबंदी ऑपरेशन खुलवाने का सफल ऑपरेशन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इतिहास में पहली बार बच्चाबंदी खोलने का सफल ऑपरेशन है।

ऑपरेशन के पूर्व क्षेत्रीय संचालक जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा को भी उक्त संबंध में जानकारी दी गई थी व उनके द्वारा यह अश्वासन प्राप्त हुआ था कि ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की जटिलता आने पर तत्काल मेडीकल कॉलेज जबलपुर से टीम भेजने या मरीज को मेडीकल कॉलेज सिफ्ट करने की व्यवस्था की जावेगी। इस तरह से जिले में अब योग्य और प्रशिक्षित चिकित्सको की उपलब्धता से आमलोगों को सभी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होने लगी है। आदिवासी बहुल अंचल में स्वास्थ सुविधाओं की उपलब्धता से आमजन भी प्रसन्न है।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुणेन्द्रमूर्ति गौतम के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से अधिकांश मरीज संतुष्ट है वहीं उनके द्वारा किए जाने वाले ऑपरेशन्स और स्त्री रोगों में मरीजों को लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000