पुरानी डिंडोरी सब्जी मंडी हेतु स्थल चयन किया गया
अध्यक्ष ने बहुत जल्दी स्थल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 दिसंबर 2023, श्रीमती सुनीता सारस, अध्यक्ष नगर परिषद डिंडोरी ने पुरानी डिंडोरी के सब्जी विक्रेताओं को स्थल उपलब्ध करवाने हेतु कई स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया। सब्जी विक्रेताओं के लिए रेस्ट हाउस के नीचे पूर्व से प्रस्तावित स्थल और मृदु किशोर कोलोनी के पास स्थित तालाब के पास उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया स्थान कि लेकर पार्षदों एवं सब्जी व्यापारियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया।
उक्त संबंध में अध्यक्ष महोदया ने जिला कलेक्टर से फोन पर चर्चा की और उपयुक्त स्थल सब्जी मंडी हेतु नगर पंचायत को दिए जाने हेतु अनुरोध किया। जिस पर तत्काल जिला कलेक्टर ने मौके पर नायब तहसीलदार को स्थल चयन करने के निर्देश दिए और अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर, मौखिक सहमति प्रदान कर दी। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन से अपने पक्ष में भूमि हस्तांतरित किए जाने की मांग की है। सब्जी मंडी को रेस्ट हाउस के पास स्थित भूमि पर प्रस्तावित किए जाने की मांग की है। इस दौरान नगर परिषद के पार्षद रीतेश जैन, शत्रुघ्न सुमन पाराशर, राजेश पाराशर एवं सब्जी व्यापारी संघ के सभी लोग उपस्थित थे। सब्जी व्यापारियों ने भी उक्त स्थल के लिए सहमति दी है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने सभी सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि एक दो दिन के अंदर पुरानी डिंडोरी में सब्जी मण्डी हेतु स्थल का चयन कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जावेगी ताकि विक्रेता अपना कारोबार व्यवस्थित रूप से कर सके। अध्यक्ष एवं पार्षदों ने व्यापारी बंधुओ को हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही है।