भ्रष्टाचार और सरकारी लूट के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का बृहद प्रदर्शन 17 जनवरी को

Listen to this article

जनपद अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में शामिल होगे सरपंच

सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा, डीएफओ साहिल गर्ग पर जनप्रतिनिधियों का लूटपाट का आरोप

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जनवरी 2024, जनपद अध्यक्ष करंजिया चरण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में 17 जनवरी को जिला मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल होकर जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य कार्यवाही का विरोध करते हुए जांचकर कार्यवाही की मांग करेंगे। चरण सिंह धुर्वे ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित प्रदर्शन में सभी जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में सरपंच शामिल होगे। उन्होंने सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा, और डीएफओ साहिल गर्ग के द्वारा विभाग में खुले भ्रष्टाचार की संरक्षण देकर करोड़ों रुपए की लूट किए जाने के आरोप लगाते हुए आरोपों की जांचकर उक्त अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग रखी है। आयोजित विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें निम्न विषयों पर जांच की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी – संतोष शुक्ला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डिण्डौरी के द्वारा आश्रम, छात्रावास, स्कूल मरम्मत कार्य के नाम पर करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार व आदिवासियों के विकास की संपूर्ण योजनाओं की राशि व पंचायत विकास की राशि तथा छात्रावासी बालक बालिकाओं के हक अधिकारों का हनन कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी उच्च स्तरीय जाँच कर आरोपी के ऊपर मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा जावे।
राघवेन्द्र मिश्रा डी.पी.सी. के द्वारा शिक्षा विभाग में सामग्री क्रय के नाम पर किया गया करोड़ों का भ्रष्टाचार व लगातार डिण्डौरी जिले में विगत 8 वर्षों से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारी जां जिले के 7 ब्लॉकों में से 5 विकासखण्डों के बी.आर.सी. का वित्तीय प्रभार स्वयं के पास रख कर पूरे आश्रमों में व विभागीय कामों में सारेआम डकैती कर लूटमार की जाँच कराकर इनके ऊपर मामला पंजीबद्ध कराया जावें।

साहिल गर्ग डी.एफ.ओ. वन विभाग डिण्डौरी जिले में विगत 3 वर्षों से पदस्थ है। जब से वन विभाग में वन समितियों के द्वारा निमार्ण कार्य के नाम करोड़ो रूपये बिना कार्य किए फर्जी बिल बाऊचर लगाकर हड़प लिया गया व वन समिति में सीधे साधे आदिवासीयों का समिति का अध्यक्ष सचिव बनाकर उनके नाम से करोड़ों रूपये बैंकों से निकालकर वन विभाग के वीडगार्ड, डिप्टी रेन्जर, रेन्जर एस.डी.ओ. व डी.एफ ओ. सब मिलकर जिले को लूटने का व डकैती का काम किये है। सभी निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जाँच कराकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किये जाने के संबंध में मामला पंजीबद्ध कराया जावें।

नल जल योजना के नाम पर पी.एच.वी. विभाग के द्वारा अरबों रूपयें का बंदरबांट किया जा रहा है, जबकि केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना जो लोगों का घर घर पानी पहुंचाकर देने का संकल्प लिया है जिसे ठेकेदार व जिले के अधिकारी तिलकर सांठगांठ कर कागजों में निर्माण कराया जाता है, भष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी पर सक्त कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज कराया जावे। जिले में हजारों परिवार प्रतिदिन मजदूरी के लिये बाहर पलायन कर रहे हैं, वहीं जिले में अधिकारियों के द्वारा अपने

परिचित ठेकेदारों को लाकर काम दिया जा रहा है, जिला प्रशासन पलायन रोकने में विफल हो रहीं है, वहीं जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में मजदूरों के लिए काम नहीं मिल रहा है। मेड बंधान, कुँआ निर्माण, खेत, तालाब, मछली तालाब, ग्रेवल रोड़ पुलिया निर्माण, स्टॉप डॅम निर्माण, चेक डॅम निर्माण कुछ भी कार्य न मिलने से मजदूर भूखे मर रहे है।

भ्रष्टाचार को मिल रहा संरक्षण

गौरतलब है कि जिले में खुला भ्रष्टाचार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और तमाम शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद भी उनके विरूद्ध जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करता नज़र नहीं आता। चर्चा है की भ्रष्ट अधिकारियों को उच्च स्तर से राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वर्षों से जिले में डटे अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है। जिससे आमजनता के साथ साथ चुने हुए जनप्रतिनिधि भी परेशान है जिसके विरोधस्वरूप अब सड़क पर विरोध होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता और डिंडोरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे चरण सिंह धुर्वे कर रहे है जिन्हे सभी जनपद अध्यक्षों और प्रतिनिधियों का व्यापक सहयोग मिल रहा है साथ ही इस आयोजन में सरपंच भी शामिल होंगे। सभी जनप्रतिनिधि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मंच पर आकर जिला प्रशासन को चेताने का प्रयास कर रहे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000