
अतिथि शिक्षक संघ शुक्रवार को ज्ञापन सौपेगा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जनवरी 2024, अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इमरान मालिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया है कि अतिथि शिक्षकों की मांगों के निराकरण के लिए शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जायगा। इसमें प्रमुख रूप से 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि महासम्मेलन बुलाकर घोषणा की थी कि अतिथि शिक्षकों को हटाया नही जाएगा एवं उनका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा। जिन अतिथि शिक्षकों ने पात्रता परीक्षा पास कर ली है उनका नियमितिकरण किया जाए एवं शेष अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर भविष्य सुरक्षित किया जाए। अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों को शुक्रवार 19 जनवरी को समय 3 बजे उत्कृष्ट ग्राउंड में एकत्रित होने का आव्हान किया गया है।