हमारी राष्ट्रभाषा अद्वितीय – हिदायत उल्ला खां
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ समापन
जिला कलेक्टर विकास मिश्रा एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान सहित जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव उत्तम डार्वि रहे मौजूद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2024, नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस से मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम का स्थानीय सेंट एंजेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा पूरे देश में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत विश्व के आध्यात्मिक व्यक्ति स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय युवा साप्ताह के रूप मे मनाया गया। इस अवधि में विविध कार्यक्रम जिले मे आयोजित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक आध्यात्मिक गुरु थे, जिनको जन्म-जन्मांतर तक याद किया जाएगा। ऐसे यादगार पल उन्होंने छोड़ कर गए हैं जिसे भूलना संभव नहीं है वह एक आध्यात्मिक के साथ-साथ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भी थे आज उन्हीं के परिणाम से उनके पदचिन्ह पर युवाओं को चलने की जरूरत है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि स्वामी जी एक महान व्यक्तित्व के धनी थे, आज स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व तथा विश्व धर्म संसद में उनके व्याख्यान से परिचित कराना अत्यंत आवश्यक है। ताकि युवा शक्ति स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में सहयोगी बन सकें बने। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में स्वामी जी का संस्मरण करते हुए उपस्थितजनों को अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति प्यार और समर्पण का भी आह्वान किया और आपने कहा कि हमारी राष्ट्रभाषा न केवल विशिष्टता से परिपूर्ण हैं बल्कि ये बोलने को वैशिष्ट्य प्रदान करती हैं, भावनाओं के संप्रेषण में हमारी भाषा अदि्तीय है सहज सरल है और पूर्ण है एवं कविता के माध्यम से स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस रहीं, मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा , जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उत्तम कुमार डlर्बी रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक एवं पार्षद श्रीमती रूपाली जैन रही।कार्यक्रम में मदर टेरेसा हाई स्कूल, सेंट एंजेल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं राजू षा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय राष्ट्रीय युवा सप्ताह में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश मानिकपुरी, सानिया खान, रंजीत आर एवं उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र दीक्षित के द्वारा किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, मीडिया के प्रभारी आशीष शुक्ला, पीयूष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।