“समाधान आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, फरवरी 2024, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं माननीय सुश्री नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी की अध्यक्षता में दिनांक 24.02.2024 को आयोजित होने वाले “समाधान आपके द्वार” शिविर के सफल कियान्वयन हेतु दिनांक 10.02.2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय, सभाकक्ष जिला डिण्डौरी में कलेक्टर श्री विकास मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल की उपस्थिति में “समाधान आपके द्वार” योजना के सफल कियान्वयन हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अवधेश गुप्ता, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम कुमार डार्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार एवं जिला रजिस्ट्रार श्री उत्कर्षराज सोनी उपस्थित रहें। शिविर में विभाग के अधिकारीगण को “समाधान आपके द्व ार” योजना अंतर्गत चरणबद्ध कियान्वयन हेतु प्रकिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।