बच्चों को प्रताड़ित कर रहे केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक के. आर. मीणा

Listen to this article

विद्यालय प्रशासन उक्त शिक्षक के व्यवहार की जांच कर कार्यवाही करे

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 फरवरी 2024, केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी की प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी मनमानी और छात्रों को प्रताड़ित कर रहे है, प्राचार्य को स्कूल की स्थितियों की ही जानकारी नहीं है, जबकि बच्चे शिक्षक से भयभीत है।

केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी में पदस्थ शिक्षक के. आर. मीणा की मनमानी से कक्षा 9 वी के बच्चे इतने अधिक परेशान बताए जा रहे है की वे सामूहिक रूप से उनकी शिकायत लिखकर प्राचार्य के पास तक पहुंच गए थे, किंतु उक्त शिक्षक को जानकारी मिल गई तो वह छात्रों को समझा कर वापस ले आए किंतु उनका रवैया फिर भी नही बदला। छोटे छोटे बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है। छोटी छोटी बातों पर परेशान करना कक्षा से बाहर कर देना, सार्वजनिक रूप से बच्चों को बेइज्जत करना उनका रवैया बन चुका है। उक्त शिक्षक की तमाम शिकायते बच्चें अपने अभिभावकों से करते है, हालाकि अभिभावकों ने उनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिसका लाभ उठा कर उक्त शिक्षक अब और अनियंत्रित हो चुके है और बच्चों को प्रताड़ित करना, उन्हे फेल करने की धमकी देना उनकी आदत में आ चुका है। स्कूल प्रशासन खराब हो रही स्कूल की छवि को सुधारने की दिशा में उचित कार्यवाही करे अन्यथा अभिभावक उक्त शिक्षक की शिकायत केंद्रीय विद्यालय संगठन तक करने मजबूर होंगे। प्राचार्य अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों से, उक्त शिक्षक के द्वारा बच्चों से किए जा रहे व्यवहार की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करे और ऐसे शिक्षक को तत्काल उचित निर्देश दिए जाए ताकि शिक्षक से भयभीत छात्रों को राहत मिले।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000