समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत किया गया प्रचार प्रसार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फरवरी 2024, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत 24 फरवरी 2024 को आयोजित लोक अदालत, शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी माननीय नीना आशापुरे द्वारा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ के द्वारा न्यायिक क्षेत्र डिण्डौरी के अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थानों एवं ग्रामों में लोक अदालत, शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया साथ ही पम्पलेट वितरित किये गये। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय नीना आशापुरे ने कहा कि उक्त लोक अदालत शिविर में अन्य शमनीय आपराधिक प्रकरणों के अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, वन, नगर पालिका परिषद आदि विभागों से संबंधित शमनीय प्रकृति के प्रकरणों का भी निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जाना है। जिसके अनुकम में योजना अनुसार राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन तथा नगर पालिका परिषद विभागों के विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारी को नोडल ऑफीसर नियुक्त किये गये है, क्लस्टर बनाये गये जिसके द्वारा आप उक्त संबंध में अपना आवेदन 24 फरवरी 2024 तक या इसके पूर्व कर सकते है। जिसका निराकरण तत्काल किया जायेगा। शुभारंभ करते समय प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तम कुमार डार्वी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड / प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमति रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री उत्कर्षराज सोनी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिहं, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।