गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मध्यप्रदेश में 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Listen to this article

सीधी में भाजपा के राज्यसभा सांसद होगे गोंडवाना प्रत्याशी

छिंदवाड़ा में देवरावन भलावी कांग्रेस के लिए पड़ेंगे भारी

मंडला सीट पर बिगड़ सकता है कुलस्ते का खेल

जनपद टुडे, 21 मार्च 2025, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है और अपनी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के जिन अंचलों में अच्छा खासा प्रभाव रखती है उन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर पार्टी ने संकेत दे दिया है कि वह गठबंधन की राजनीति से हटकर आगे का सफर अकेले ही तय करेगी । गोंडवाना की सक्रिय रूप से चुनाव में भाग लेने से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंचेगा और गोंडवाना इस चुनाव के बहाने अपनी जमीनी ताकत का एहसास भी कर लेगी। जिन 10 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है उसमें मंडला, शहडोल और सीधी लोकसभा में लोकसभा में किसी भी परिणाम की संभावना ने जन्म ले लिया है। यह तीनों लोकसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सर्वाधिक मजबूत संगठन वाले क्षेत्र हैं। यदि संगठन ने ठीक से काम किया तो परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। मंडला से जहां महेश कुमार बट्टी जो की उच्च न्यायालय जबलपुर में एडवोकेट भी है और आदिवासी समाज का एक बड़ा बुद्धिजीवी चेहरा है उन्हें मैदान पर उतरा गया है और वह कांग्रेस भाजपा के समीकरण बिगाड़ देने में सक्षम है। वही शहडोल लोकसभा से पार्टी ने अपने पुराने चेहरे और तेजतर्राक युवा नेता तेज प्रताप पर दांव लगाया है। तेज प्रताप गहरी जमीनी पकड़ रखने वाले आदिवासी नेता है, जिनकी इलाके में एक आक्रामक छवि है। वही सीधी जैसी आदिवासी बहुल सामान्य सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में भाजपा छोड़कर आए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह को अपना उम्मीद पर बनाया है और मुकाबला को रोचक कर दिया है। छिंदवाड़ा लोकसभा में पार्टी ने अपने जिला अध्यक्ष देवरावन भलावी को मैदान में उतारा है। युवा शक्ति से भरपूर देवरावन छिंदवाड़ा लोकसभा का एक जाना पहचाना नाम है और एक संघर्षशील जुझारू नेता की छवि रखता है। इस तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी पूरी गंभीरता प्रदर्शित करते हुए चुनावी शंखनाद कर दिया है आने वाला समय बताएगा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का क्या होगा और वह कितनों का भविष्य बनाएगी बिगाड़ेगी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची :

एडवोकेट महेश कुमार बट्टी, गोंगपा प्रत्याशी, मण्डला

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000