जिला न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन
प्रकृति हमारी मां- न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला ख़ां
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 01अप्रैल 2024 – माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दिनांक आज़ जिला न्यायालय परिसर डिण्डौरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर प्रकृति को मां बताते हुए उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदुषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान में उचित मानव स्वास्थ्य, मरूस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है, साथ ही समस्त व्यक्तियों से अपने जीवन में कम से कम एक फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने व सुरक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। हम सबका यह संवैधानिक कर्तव्य भी है कि हम लोग प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करें, साथ ही जंगलों, नदियों, झीलों आदि का बचाव करें तथा जानवरों के प्रति करूणा का भाव रखे। अपने उद्बोधन में न्यायधीश हिदायत उल्ला खां साहब ने कहा पहले का जीवन आज की तुलना में बहुत बेहतर था। पहले लोगों के पास उन्नत तकनीक नहीं थी, लेकिन उनके पास सांस लेने के लिए शुद्ध हवा और पीने के लिए पानी था। इससे उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रहने में मदद मिलती थी। लेकिन आज एक छोटा बच्चा भी बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण कई बीमारियों की चपेट में है। अगर सही कदम नहीं उठाए गए तो वह समय दूर नहीं जब हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और हमारा जीवन थम जाएगा। श्री हिदायत उल्ला खां साहब ने आगे बताया कि प्रदूषण एक प्रकार का धीमा जहर है जो हवा, पानी, धूल आदि के माध्यम से न केवल मनुष्य वरन् जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों और वनस्पतियों को भी सड़ा-गलाकर नष्ट कर देता है। आज प्रदूषण के कारण ही प्राणियों का अस्तित्व खतरे में है। इसी कारण बहुत से प्राणी, जीव-जंतु, पशु-पक्षी, वन्य प्राणी विलुप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का अर्थ है पारिस्थितिकी तंत्र को परेशान करना। इस समस्या के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से जागृति आती हैं।
आयोजित शिविर में तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुनील अहिरवार, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड / प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोड श्रीमति रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उत्कर्षराज सोनी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मोहसीना खान द्वारा जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति को सुंदर बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। शिविर में अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टॉफ उपस्थित रहे।