गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का किसी पार्टी से गठबंधन नहीं: इरफ़ान मलिक

Listen to this article
  1. गोगपा के खिलाफ घटिया हथकंडे अपनाना बंद करें विरोधी – इरफ़ान मलिक

जन पथ टुडे, डिंडोरी, 4 अप्रैल 2024, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान मालिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है की मंडला लोकसभा क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार बट्टी है जिनका चुनाव चिन्ह आरी है। मतदाता बंधु किसी भी तरह की अफवाह में न आए गोंडवाना पार्टी का किसी भी दल से कोई समझौता या गठबंधन नहीं हुआ है। यदि इस तरह का भ्रम किसी दल के लोग फैला रहे है तो सतर्क रहे, यदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कोई पदाधिकारी या कार्यकर्ता किसी से गठबंधन की बात करता है तो इसकी जानकारी पार्टी संगठन को दे उनका तत्काल निष्कासन किया जाएगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विरुद्ध फैलाई जा रही झूठी अफवाहों की कठोरतम निंदा करते हुए पार्टी ने ऐसे अफवाह फ़ैलाने वाले दलों और नेताओं के विरुद्ध संज्ञान लेने की अपील की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक जमीनी हकीकत हैं और गहरा प्रभाव रखती हैं। स्वतन्त्र रूप से चुनाव मैदान में हैं, भयभीत विरोधी दलों के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समर्थन पाने की झूठी अफ़वाह फैला कर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा डरें हुए दलों की ये हरकत अत्यंत घटिया और निचले स्तर का काम है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने कहा कि दोनों ही दल इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि संपूर्ण मध्यप्रदेश विशेषकर महाकौशल क्षेत्र में हमारी पार्टी निर्णायक स्थिति में है और सभी दल को ऐन-केन समर्थन चाहिए, इसलिए संभव है कि कुछ दलाल किस्म के नेता और प्रबंधक इस तरह का षड्यंत्र पार्टी के खिलाफ रच रहे हों, खुद को पार्टी का सर्वेसर्वा बता कर दूसरे दलों को ठगने का प्रयास कर रहे हों। चूंकि लोकसभा चुनाव किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है कोई समझौता नहीं है इसलिए इस तरह की झूठी अफ़वाह फैला कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्पित मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने गोंडवाना गणतंत्र के सभी पदाधिकारी समर्थकों और मतदाताओं को जागरूक रहने की अपील की है और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने का आह्वान किया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000