अतिथि शिक्षकों का चुनाव प्रशिक्षण संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2024,भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने हेतु अतिथि शिक्षकों को स्पेशल पुलिस ऑफिसर की ट्रेनिंग 12 अप्रैल को डिंडोरी पुलिस लाइन मुख्यालय में दो चरणों में दी गई।
जिले के सभी विकासखंडों में में निकटतम पुलिस थानों में सभी अतिथि शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें लगभग 2400 अतिथि शिक्षकों ने चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में सौंपी जा रही जिम्मेदारी में क्या कार्य करना है, कैसे करना है और नियम विरूद्ध कार्यों को कैसे रोकना है विस्तृत जानकारी एडिशनल एसपी डिंडोरी और सूबेदार पुलिस लाइन द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य के आदेश 18 और 19 अप्रैल को चुनाव कार्य हेतु आदेश प्रदान कर दिए जायेगे। बताया गया कि जिनकी चुनाव डयूटी लगेगी वे मतदान दलों के साथ निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे, जो शेष बचेगे वे सभी रिजर्व में रहेंगे। कोई भी अतिथि शिक्षक चुनाव ड्यूटी से मुक्त नहीं माने, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी चुनाव कार्य के लिए पात्र है। जानकारी में बताया गया कि सभी को आदेश ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करा दिए जायेगे। गौरतलब है कि हाई कोर्ट द्वारा वनकर्मियों और कोटवारों को चुनाव कार्य से मुक्त रखे जाने के संबंध में आदेश जारी किए जाने के उपरांत निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल पुलिस ऑफिसर का कार्य सौंपा गया है जो की मतदान केंद्रों पर निगरानी रखेगे।