शासकीय महाविद्यालय बजाग में अग्निवीर चयन परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न…

Listen to this article

शासकीय महाविद्यालय बजाग में अग्निवीर चयन परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न…

डॉ. मनोज ने बताए सफलता के सूत्र 

जनपथ टुडे डिंडोरी 04 मई 2024 बजाग l शासकीय महाविद्यालय बजाग, जिला: डिंडौरी में आज दिनांक : 03/05/2024 को समय- प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “अग्निवीर भर्ती के क्षेत्र में रोजगार के अवसर अंतर्गत शारीरिक दक्षता एवं लिखित चयन परीक्षा की तैयारी” तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि विषयों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कुशवाह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया l

तत्पश्चात् कार्यशाला की शुरुआत में श्री अरविन्द डहेरिया द्वारा छात्र – छात्राओं को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित होने हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी एवं सफलता प्राप्त करने के लिए मौखिक तथा प्रायोगिक व्याख्यान स्वरूप विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया l तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दुर्गाप्रसाद गुप्ता द्वारा प्रकोष्ठ की योजनाओं के बारे में बताते हुए अग्निवीर भर्ती परीक्षा की पृष्ठभूमि एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने हेतु छात्र – छात्राओं को विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर प्रेरित किया गया तथा कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कुशवाह द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए छात्र – छात्राओं को अग्निवीर परीक्षा में चयनित होने हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें राज्य सेवा परीक्षा, पुलिस, वनरक्षक, स्कूल शिक्षा समेत अन्य सभी विभागों द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में सफलता अर्जित करने के मूल मंत्र बतलाए l उन्होंने मुख्य रूप से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने के तरीकों को भी बतलाया और अंत में सभी छात्र – छात्राओं को अग्निवीर समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु परीक्षाओपयोगी विभिन्न पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का प्रदर्शन करते हुए छात्रों की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किया l उक्त कार्यशाला में श्री सतीश कुमार वर्मा एवं डॉ. नंदिनी साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए l मंच संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दुर्गाप्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया l कार्यशाला में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया और लाभ प्राप्त किया l इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी – कर्मचारियों की उपस्थिति रही l

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000