बजाग कॉलेज में बैंगा विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई

Listen to this article

जिला कलेक्टर की पहल पर कार्यशाला का आयोजन

जनपथ टुडे, बजाग, 5 मई 2024, शासकीय महाविघालय बजाग में स्वामी विवेकांनद कैरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत बैगा विधार्थीयों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू विशेष कार्यशाला का आयोजन रविवार को डॉ मनोज कुशवाहा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अग्निवीर परीक्षा में शारिरिक दक्षता व लिखित परीक्षा की तैयारी के सबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं राज्य लोक सेवा आयोग , शिक्षक वर्ग 1,2,3 , पटवारी परीक्षा, एसएससी, रेल्वे जैसी अन्य परीक्षाओं के बारे में ना केवल विस्तार से जानकारी दी गई बल्कि उनसे सबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों को भी कार्यशाला में अवलोकानार्थ उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्न आते है किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है, उनकी सरलता सें कम समय में किस प्रकार तैयारी की जा सकती है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

बैगा बालिकाओं नें शिक्षक वर्ग – 1,2,3 , महिला बाल विकास जबकि बालकों ने सेना, वकील, नेवी, मेट्रो एवं शिक्षा के क्षेत्र में जाने की इच्छा व्यक्त की।

पुस्तकालय अध्यक्ष सतीश वर्मा ने जीके, कम्पूयटर से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी व पुस्तकों के सबंध मे बताया। प्रतियोगी परीक्षाओं से सबंधित महत्वपूर्ण पुस्तके जैसे सुभाष कश्यप, आर.एस.अग्रवाल, एससी सिंहा, विपिन चन्द्रा दंत, सुंदरम एवं अन्य महत्वपूर्ण पुस्तके भी अवलोकनार्थ उपलब्ध कराई गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000