अतिथि शिक्षकों की हुई बैठक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जून 2024, डिंडोरी जिला मुख्यालय के दरबार भवन (बाईपास रोड) में अतिथि शिक्षकों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इमरान मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें संपूर्ण जिले से अतिथि शिक्षकों ने भाग लिया और अपने सुझाव व विचार प्रस्तुत कर आगामी रणनीति तैयार कर संघर्ष के लिए जुटे रहने का संकल्प लिया गया।
बैठक में सर्वप्रथम संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने इमरान मलिक ने अपने संबोधन में राज्य शासन के द्वारा अतिथि शिक्षकों की मांग, समस्याओं को लेकर बरती जा रही लगातार उदासीनता पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग एक तरफ इतने कम वेतन में और असुरक्षित भविष्य के होते हुए भी अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभा रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार अपने अड़ियल रवैए पर कायम हैं और हम लोगों पर अत्याचार कर रही है। इमरान मलिक ने कहा कि हम हताश होकर चुप बैठने वाले लोग नहीं अब हमारा संघर्ष और तेज़ होगा नियमितीकरण और सामान वेतन जैसे सभी अधिकारों को लेकर ही रहेंगे, जिला स्तरीय आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से 30% से कम परीक्षा परिणाम आने वाले विद्यालयों से अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर करने का जो आदेश दिया गया है उसे वापस लिया जाए। जिनकी सेवा समाप्त करने का आदेश नहीं मिला है उसे मई जून का भी मानदेय प्रदान किया जाए और पुनः जून से सेवा में लिया जाए विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की प्राथमिकता के आधार पर भरती की जाए, सेवाकाल में प्रशिक्षण में प्राप्त करने वाले अतिथि शिक्षकों को प्रशिक्षण का भुगतान किया जाए, महापंचायत में किए गए घोषणाओं का शीघ्र आदेश जारी किया जाए सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय और मांग पारित की गई तथा कार्यकारिणी को विस्तारित करते हुए अन्य साथियों को पदाधिकारी नियुक्त किया गया और उन्हें दायित्व प्रदान किए गए।